ये हैं कुछ टॉप स्टॉक्स जिसने एक वर्ष में दिया हैं भयंकर रिटर्न, इन्वेस्टर्स के पैसे को कर दिया हैं दस गुना से भी अधिक

जैसे की हम सभी लोग जानते हैं की भारतीय स्टॉक मार्किट अभी बहुत ही बुलिश हैं और लगभग मैक्सिमम स्टॉक्स बहुत ही अधिक रिटर्न दिए हैं। कुछ कुछ स्टॉक्स ऐसे भी हैं जिसने अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को दस गुना से भी अधिक कर दिया हैं और वो भी सिर्फ एक वर्ष के अंदर।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम कुछ ऐसे ही कंपनी के शेयर्स को जानेंगे जिसने पिछले एक साल में अधिक से अधिक रिटर्न दिया हैं। ये ऐसे स्टॉक्स है जिन्होंने पिछले एक साल में अधिकतम रिटर्न दिए हैं। इसके साथ ही हम कुछ ऐसे स्टॉक भी जानेंगे जो अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को बहुत ही कम समय में यानि की कुछ मंथ में ही डबल कर दिए हैं। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं की ऐसे स्टॉक्स के बारे में जिसने पिछले एक वर्ष में अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को कई गुना कर दिया हैं।

Jai Balaji Industries Ltd.

जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारतीय शेयर मार्केट की एक ऐसे एकलौती कंपनी हैं जिसने अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को पिछले एक साल में दस गुना कर दिया हैं। इसने जून 2024 तक 1000% से भी अधिक का रिटर्न बना कर दिया हैं। ऐसे में यदि आपने इस स्टॉक में सिर्फ एक लाख रुपये भी इन्वेस्ट कर देते तो आज आपका वो एक लाख दस लाख रुपये बन चुके होते , और वो भी सिर्फ एक साल में।

जैसे की यदि हम इसके प्राइस को देखे तो 17th जुलाई 2023 को इसकी प्राइस मात्र 101.45 रुपये थे जो आज ये 870 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रहा हैं। वही 2nd मार्च 2024 को इसकी प्राइस 1240 रुपये तक भी गया था। तो ऐसे में यदि आपने पिछले साल जुलाई 2023 में केवल एक लाख रुपये इन्वेस्ट किये होते तो उस समय आपको इसके कुल 990 शेयर्स मिले होते, जिसके यदि इस वर्ष मार्च 2024 के अनुसार वैल्यू कैलकुलेट करे तो करीब 12,27,600 होते हैं। मतलब आपका एक लाख रुपये अब 12 लाख से भी अधिक बन गया होता।

इसे भी पढ़े: बजट 2024 से पहले इरेडा के शेयर्स में भयंकर बृद्धि। 300 के पर पंहुचा यह शेयर।

Waree Renewable Technologies Limited

Waree Renewable भी jai Balaji इंडस्ट्रीज जैसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक हैं जिसने भी 1000% से भी अधिक का रिटर्न दिया हैं और वो भी एक वर्ष से भी कम समय में। यह एक रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी हैं। जो सोलर रिलेटेड सर्विसेज प्रोवाइड करती हैं।

इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को करोड़ पति बना दिया हैं। ये एक ऐसा स्टॉक हैं जिसने सिर्फ पांच साल में ही सिर्फ एक लाख रुपये को एक करोड़ से भी अधिक बना दिया हैं। यहाँ पर हम इसके एक वर्ष के रिटर्न पर बात करने वाले हैं। तो पांच वर्ष को अभी के लिए छोड़ देते हैं।

पिछले वर्ष जुलाई 2023 में इस कंपनी के शेयर की कीमत मात्र 270 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रहा था , जो की इस वर्ष मई 2024 में इसकी प्राइस 3000 रुपये को छू लिया था। तो अगर ऐसे में यदि आप पिछले वर्ष सिर्फ एक लाख रुपये इसमें इन्वेस्ट किये होते तो उस समय आपको इस कंपनी के कुल 370 शेयर्स मिले होते जिनकी टोटल कीमत मई 2024 में करीब 11,11,111 रुपये हो गयी होती।

इसे भी पढ़े: यदि अभी तक नहीं लिए हैं टाटा मोटर्स के शेयर्स तो पढ़ सकता हैं पछताना।

Cochin Shipyad Limited

Cochin Shipyard Limited भी एक मल्टीबैगर स्टॉक हैं , यह एक भारतीय कंपनी हैं जो शिप बनाती हैं और उनका रिपेयर का काम करती है। यह स्टॉक भी ऊपर बताये गए वारी रिन्यूएबल और जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड जैसे ही हैं। इसने भी पिछले के वर्ष में करीब 790% का रिटर्न दिया हैं। मतलब की यदि इसमें आपने पिछले साल सिर्फ एक लाख रुपये इन्वेस्ट किये होते तो इस समय आपको करीब आठ लाख रुपये हो गए होते।

Cochin Shipyard High Return Stock

जैसे की पिछले वर्ष जुलाई 2023 में इसके एक शेयर की कीमत मात्र 315 रुपये थी , यदि आपने उस समय इसमें एक लाख इन्वेस्ट किये होते तो आपको इस कंपनी के 317 शेयर्स मिले होते। जो इस वर्ष इसकी टोटल कीमत 8,96,000 रुपये होते हैं। क्यूंकि अभी जुलाई 2024 में इसकी एक शेयर की कीमत 317 रुपये से बढ़कर 2827 रुपये से अधिक हो गयी हैं।

इसे भी पढ़े : यह छोटा सा पैनी स्टॉक दे रहा हैं कई गुना अधिक का डिविडेंड।

IRFC: Indian Railway Finance Corporation Limited

IRFC एक सरकारी कंपनी हैं जो की रेलवे सेक्टर में फाइनेंस का काम करती हैं। यह कंपनी भी एक मल्टीबैगर कंपनी साबित हुयी हैं। जिसने पिछले सिर्फ साल में अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को सात गुना से भी अधिक कर दिया हैं। इसने पिछले एक वर्ष में टोटल 570% का रिटर्न दिया हैं।

जैसे की पिछले वर्ष जुलाई 2023 में इस कंपनी के शेयर की कीमत सिर्फ 32 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रहा था , जो इस साल जुलाई 2024 में यह प्राइस बढ़कर करीब 224 रुपये तक चल गया हैं और अभी यह 224 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रहा हैं।

तो ऐसे में यदि आपने इस कंपनी में पिछले वर्ष जुलाई 2023 में सिर्फ एक लाख रुपये इन्वेस्ट किये होते तो आपको उस समय इस कंपनी के करीब 3333 शेयर्स मिले होते , जिनकी यदि आज के अनुसार टोटल वैल्यू कैलकुलेट करे तो 7,46,666 रुपये होते हैं। मतलब की IRFC ने सिर्फ एक साल में अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को सात गुना से भी कर दिया हैं।

इसे भी पढ़े: महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर्स में आयी भारी गिरावट , इन्वेस्टर्स के लिए मौका या धोका।

RVNL: Rail Vikas Nigam Limited

RVNL भी रेलवे की सरकारी कंपनी हैं। इस सरकारी कंपनी ने भी अपने इन्वेस्टर्स को मालामाल कर दिया हैं। इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को पिछले एक वर्ष में 418% से भी अधिक का रिटर्न दिया हैं। जैसे की पिछले वर्ष जुलाई 2023 में इसके एक शेयर की कीमत मात्र 120 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रहा था , जो इस वर्ष जुलाई 2024 में यह प्राइस बढ़कर 645 रुपये तक चला गया हैं।

तो ऐसे में इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को कई गुना रिटर्न बना कर दे दिया और अभी भी यह कंपनी डेली अपने ग्रोथ को बढ़ा रही हैं। और इस कंपनी की सबसे अच्छी बात यह हैं की इसने पिछले सिर्फ एक महीने में ही 60% से भी अधिक का रिटर्न दिया हैं। और अभी अनुमान हैं की यह कंपनी लगातार रिटर्न देती रहेगी।

Leave a Comment