एक कंपनी ऐसी भी जिसने मात्र तीन वर्षो में अपने इन्वेस्टर्स को कर दिया हैं कंगाल, खो चुके हैं सारा पैसा

वैसे तो पिछले दो तीन सालो में भारतीय शेयर बाजार बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा हैं। और ऐसे में भारतीय शेयर बाजार के निवेशक जमकर पैसे बना रहे हैं। पिछले तीन वर्षो में भारतीय शेयर बाजार की कुछ कंपनी ऐसी भी हैं जिसने अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को दस गुना से भी अधिक कर दिया हैं। तो वही कुछ वैसी कंपनी भी हैं जिसने अपने इन्वेस्टर्स को कंगाल कर दिया हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिसकाअसर ये हुआ हैं की अब घर कोई बिना किसी नॉलेज लिए शेयर बाजार में पैसे लगा दे रहा है। ऐसे में उन लोगो का पैसा दूब भी जाता हैं। तो ऐसे लोगो को पहले शेयर बाजार और जिस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने वाले हैं उस कंपनी का जानकारी रखना चाहिए। जिससे की आगे चलकर उनके पैसे डूबे न।

शेयर बाजार में बहुत सारी कोम्पनिओ ने अपने इन्वेस्टर्स का पैसे को डबल कर दिया वही कुछ इन्वेस्टर्स कंगाल हो गए हैं और उनका सारा पैसा डूब गया हैं। शेयर बाजार में एक कंपनी Suumaya Corportation लिमिटेड हैं जिसने पिछले तीन वर्ष में अपने इन्वेस्टर्स को रोड पर लेकर खड़ा कर दिया हैं।

Suumaya Corporation Limited के इन्वेस्टर खो चुके हैं अपना सारा पैसा

Suumaya Corporation Limited भारतीय शेयर बाजार की एक कंपनी हैं जिसने मात्र पिछले तीन वर्षो में ही अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को बर्बाद कर दिया हैं। आज इसके इन्वेस्टर्स अपना 98% पैसा खो चुके हैं। यह कंपनी एक भारतीय कंपनी हैं जो सप्लाई चैन इंजिनीरिंग कंपनी हैं। यह कंपनी पॉलीमर्स, टेक्सटाइल्स, नॉन-ferrous मेटल्स और केमिकल अद्दितीवस का बिज़नेस करती हैं।

इस कंपनी के शेयर की कीमत पिछले तीन वर्षो में 98% से भी अधिक गिर चूका हैं। और इसके इन्वेस्टर बर्बाद हो चुके हैं। आपको बता दे की पिछले वर्ष 11 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रहा था वही इस वर्ष अभी इसके शेयर की कीमत मात्र 4.22 रुपये रह गयी हैं। देखा जाये तो पिछले एक वर्ष में इसके शेयर की कीमतों में 47% से भी अधिक की गिरावट हुयी हैं।

इसे भी पढ़े : जुपिटर वैगंस के शेयर प्राइस में लगातार गिरावट जारी , एक सप्ताह में 8% टुटा शेयर।

पिछले तीन वर्ष में 98% गिर चूका हैं इसका शेयर प्राइस

वही यदि हम पिछले तीन वर्षो का डाटा देखे तो इस कंपनी के शेयर की कीमतों में पिछले तीन वर्ष में 98% गिरकर अभी 4.22 रुपये पर ट्रेंड कर रहा हैं। आज से तीन वर्ष पहले इस कंपनी के शेयर की प्राइस आसमान छू रही थी। आज से तीन साल पहले सितम्बर 2021 में इस कंपनी की एक शेयर की कीमत 351 रुपये के आस पास था और आज इसका शेयर प्राइस मात्र 4.22 रुपये ही बचा हुआ हैं।

तो इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को कंगाल कर दिया हैं। अभी इस कंपनी के मार्किट कैप्चर की बात करे तो अब इसका मार्केट कैप्चर मात्र 10 करोड़ रुपये ही रह गया हैं। प्रॉफिट और रेवेन्यू की बात करे तो इसका रेवेन्यू कंपनी ने आखिरी बार 2023 में अपडेट किया हैं जो की 40.78 करोड़ रुपये था। वही कंपनी प्रॉफिट नहीं बना पा रही हैं और 2023 में यह कंपनी ने 37.91 करोड़ रुपये का नुकसान किया था।

कैसे बचे ऐसे कम्पनीज के शेयर से

इसीलिए सेबी और मार्केट एक्सपर्ट नए इन्वेस्टर्स को सलाह देते है की शेयर बाजार में अपना पैसा लगाने से पहले अच्छी तरह से जाँच पड़ताल कर लेना चाहिए। और कंपनी की फंडामेंटल जैसे की रेवेन्यू, प्रॉफिट, और शेयर प्राइस का ग्रोथ का कैलकुलेशन और रेश्यो को जाँच लेना चाहिए।

वही आपको कंपनी के लीगल डाक्यूमेंट्स और कोर्ट केसेस और अन्य चीज़ो को जाँच कर लेनी चाहिए और पूरी तरह से निश्चित होने के बाद में शेयर बाजार के किसी कंपनी में पैसे लगाना चाहिए। और दूसरे के सलाह से तो कभी भी शेयर बाजार में पैसे लगाने नहीं चाहिए।

इसे भी पढ़े: शेयर बाजार की यह कंपनी 19th जुलाई को जारी करेगी 410 रुपये का डिविडेंड। इन्वेस्टर्स में ख़ुशी का माहौल।

Leave a Comment