एक ऐसी अजूबा कंपनी जो अपनी शेयर प्राइस से पांच गुना अधिक का डिविडेंड दे रही हैं, कीमत हैं सिर्फ 4.27 रु

जी हाँ दोस्तों , भारतीय शेयर बाजार में एक ऐसी अजूबा कंपनी हैं जो अपनी करंट शेयर प्राइस से पांच गुना अधिक डिविडेंड दे रही हैं। उस कंपनी के शेयर की प्राइस अभी मात्र 4.27 रुपये हैं और यह इस वर्ष 20 रुपये का डिविडेंड दे रही हैं। ऐसे में यदि आपको इस कंपनी के सिर्फ एक लाख शेयर भी मिल जाता हैं तो आप मात्र एक साल में ही 20 लाख का तो सिर्फ डिविडेंड प्राप्त कर लेंगे और आपके शेयर आपके डीमैट अकाउंट में पढ़े भी रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मतलब की आप जितने रुपये इस कंपनी में इन्वेस्ट करेंगे उससे लगभग चार गुना रुपये आपके अकाउंट में वापस आ जायेंगे और वो भी सिर्फ एक साल में और साथ में आपका पोर्टफोलियो में इस कंपनी के शेयर भी रहेंगे जिसको आप होल्ड कर सकते हैं और अगले वर्ष भी डिविडेंड प्राप्त कर सकते हैं।

Taparia Tools हैं वो अजूबा कंपनी

जी हाँ दोस्तों हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं उस कंपनी का नाम Taparia Tools हैं। यह एक पब्लिक लिस्टेड कंपनी हैं जो महाराष्ट्र के नासिक में स्टैब्लिशड हैं। आपको बता दे की यह कंपनी बहुत ही यूनिक काम करती हैं। यह मैन्युअल टूल्स बनती हैं।

यह एक ऐसी कंपनी हैं जो हाथो से टूल्स बनाती हैं जो की अभी शायद ही कोई ऐसा कर रहा होगा। क्यूंकि अभी लगभग सभी कम्पनीज मशीन का उपयोग करके अपने टूल्स का निर्माण करते हैं।

इसके प्रॉफिट और Revenue में लगातार हो रही ग्रोथ

इसके साथ ही इस कंपनी के प्रॉफिट और रेवेनुए में भी लगातार ग्रोथ हो रही हैं। जैसे की पिछले साल मार्च 2023 में इस कंपनी का कुल रेवेन्यू 197 करोड़ रुपये था जो की इस साल मार्च 2024 में यह रेवेन्यू बढ़कर 223 करोड़ रुपये हो गए हैं। वही जब हम प्रॉफिट की बात करते हैं तो यह एक प्रॉफिटेबल कंपनी भी हैं जिसने इस साल पहली तिमाही मार्च 2024 में कुल 28.92 करोड़ का प्रॉफिट बनाया हैं , जबकि लास्ट ईयर यही प्रॉफिट इसी क्वार्टर में सिर्फ 17.84 करोड़ रुपये ही था। मतलब की इस कंपनी के रेवेन्यू के साथ साथ इसका प्रॉफिट भी बढ़ रहा हैं। हलाकि अभी यह एक माइक्रो स्माल कैप की कंपनी हैं जिसका अभी मार्किट कैप्चर सिर्फ 6.48 करोड़ रुपये हैं।

इसे भी पढ़े: महिंदा एंड महिंद्रा के शेयर में आयी भरी गिरावट , नई इन्वेस्टर्स के लिए एक सुनहरा मौका।

कैसे ले Taparia Tools के शेयर्स

देखिये जिस प्रकार से यह कंपनी अपने शेयर्स पर डिविडेंड दे रही हैं उस हिसाब से हर कोई इस कंपनी के शेयर्स को खरीदना चाहता हैं। क्यूंकि इसके डिविडेंड से ही कई गुना अधिक का रिटर्न आ जा रहा हैं और वो भी सिर्फ एक साल में। तो इसमें रिस्क जीरो हो जा रहा हैं। तो ऐसे में हर कोई इसके शेयर्स बुय करना चाहता हैं।

लेकिन इसके शेयर्स को खरीदना इतना आसान भी नहीं हैं। क्यूंकि इस शेयर की डिमांड इतनी ज्यादा हैं की जो भी अभी इसके मौजूदा इन्वेस्टर हैं जिन्होंने इसके शेयर खरीद कर रखे हैं वो अभी बेच ही नहीं रहे हैं। तो ऐसे में जो नए खरीददार हैं उनको ये शेयर मिल ही नहीं पा रहे हैं। अभी शेयर मार्किट में इसके 100% खरीददार हैं। इसीलिए इस शेयर्स का मिलान थोड़ा मुश्किल हैं। लेकिन यदि किसी तरह से मिल जाता हैं तो फिर तो आपकी बल्ले बल्ले हो जाएगी।

वैसे आप अपनी किश्मत आजमा सकते हैं। इसके लिए आपको डेली इस कंपनी के शेयर्स को खरीदने के लिए इसके हाई बिड पर बोली लगनी होगी। यदि कोई इन्वेस्टर अपना शेयर्स बेचता हैं तो हो सकता हैं की वो शेयर्स आपको मिल जाये।

Note:

हम अपने पाठको को सुनिश्चित करना चाहते हैं की यह वेबसाइट और यहाँ पर पब्लिश किये गए आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है। हम यहाँ पर किसी भी शेयर्स और स्टॉक्स को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देते हैं और न ही हम SEBI रजिस्टर्ड सलाहकार हैं। इसीलिए आप जो भी पैसे इन्वेस्ट करे वो अपने रिस्क पर और सोच समझकर कर करें । क्यूंकि स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना रिस्की हो सकता हैं।

Leave a Comment