वैसे तो पिछले एक दो वर्ष में भारतीय शेयर बाजार के एनर्जी शेयर मल्टीबैगर साबित हो रहे हैं और अपने इन्वेस्टर्स और शेयर होल्डर्स को मालामाल कर रहे हैं। ऐसा ही एक एनर्जी शेयर हैं Suzlon जिसने अपने इन्वेस्टर्स को मात्र चार वर्षो में ही लखपति बना दिया हैं। Suzlon एनर्जी शेयर को खरीदने के लिए लोग पागल हैं। और इसका कारण इसका तेज़ी से बढ़ता हुआ ग्रोथ और प्रॉफिट।
वैसे तो सुजलॉन एनर्जी शेयर की अभी कीमत 55 रुपये पर पहुंच चूका हैं लेकिन आज से चार वर्ष पहले 2020 में इस कंपनी के शेयर की कीमत मात्र 2 रुपये के आस पास थी। उस समय इस कंपनी के दिन ख़राब चल रहे थे और शेयर भी गिर रहे थे। लेकिन जब से भारत में ग्रीन एनर्जी और रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस किया जा रहा हैं तब से यह कंपनी के शेयर राकेट बने हुए हैं।
पिछले चार वर्षो में 1 लाख को बना दिया 23 लाख रुपये से भी अधिक
आज से चार वर्ष पहले Suzlon Energy Limited की शेयर की कीमत सिर्फ 2 रुपये के आस पास थी। और उस समय कंपनी के बुरे दिन चल रहे थे। लेकिन आज के टाइम पर यह कंपनी के शेयर हिरा बने हुए हैं। 6th जनवरी 2020 को इस कंपनी के एक शेयर की कीमत मात्र 2.39 रुपये थे।
यदि उस समय किसी ने इस कंपनी में सिर्फ एक लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट किया होता तो उस समय उसे इस कंपनी के करीब 41841 शेयर्स मिले होते। और आज इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 55.87 रुपये हैं। तो यदि आज तक उस आदमी ने अपने 41841 Suzlon एनर्जी के शेयर को होल्ड करके रखा हुआ होता तो उसकी टोटल कीमत आज 23,37,656 रुपये हो गया होता।
इसे भी पढ़े: जून तिमाही रिजल्ट के बाद इनफ़ोसिस के शेयर में 5 फीसदी का आया उछाल, 1844 रु तक पहुंच शेयर का प्राइस।
क्यों बढ़ रहा हैं Suzlon Energy Limited के शेयर प्राइस
Suzlon Energy Limited एक मल्टीनेशनल इंडियन हैं जो भारत सहित एशिया के 17 देशो में अपनी सेवाएं देती हैं। आपको पता होगा की यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करती हैं और रिन्यूएबल एनर्जी गेनेराते करने वाले विंड टरबाइन जेनेरेटर और इससे सम्बंधित कंपोनेंट्स बनाती हैं।
और जब से भारत में भारत सरकार ने रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर को प्रमोट करना शुरू किया हैं तब से एनर्जी स्टॉक राकेट बने हुए हैं। अभी पिछले दो से रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस किया जा रहा हैं और इसे प्रमोट करने के लिए तरह तरह की योजनाए लायी जा रही हैं।
जिससे Suzlon एनर्जी को अधिक से अधिक आर्डर मिल रहे हैं और जब ज्यादा से ज्यादा आर्डर मिलेंगे तो कंपनी को ज्यादा से ज्यादा फायदा भी होगा और कंपनी ग्रोथ भी करेगी। और जब कंपनी के फाइनेंसियल अच्छे से ग्रोथ करेंगे और बढ़ेगी और निश्चित रूप से इसके शेयर की कीमत भी बढ़ेगी। और आज एनर्जी कंपनी भारत के पुराणी कंपनी में से एक हैं जो रिन्यूएबल और ग्रीन एनर्जी के सेक्टर में अपनी सेवाएं देती हैं। तो इन्ही सब कारण से एनर्जी के इस स्टॉक की प्राइस में तेज़ी आ रही हैं।
इसे भी पढ़े: इरेडा फिर से अपने पहले अंदाज़ में वापस, आज 5 फीसदी तक उछाल।
कंपनी ने मार्च तिमाही में किए हैं 254 करोड़ रुपये का प्रॉफिट
कंपनी को पिछले वर्षो में अधिक से अधिक प्रोजेक्ट मिल रहे हैं जिससे कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट में सुधर हो रहा हैं। जैसे की कंपनी ने मार्च के तिमाही रिपोर्ट में दर्शाया हैं की इस कंपनी को टोटल 254 करोड़ रुपये का फायदा हुआ हैं जो की पिछले तिमाही रिपोर्ट से 51 करोड़ रुपये अधिक हैं।
यदि हम सालाना देखे तो कंपनी 2020 तक घाटे में चल रही थी। और इसने 2020 में टोटल 2691 करोड़ रुपये का घटा हुआ था। लेकिन अब इस कंपनी के दिन वापस आ रहे हैं और कंपनी वापस प्रॉफिटेबल बन गयी हैं। और इसने पिछले वर्ष 2023 में टोटल 2887 करोड़ रुपये का प्रॉफिट किया हैं।
Disclaimer: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए दिया गया हैं। हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से किसी को भी कोई भी शेयर खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं। इसीलिए किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवीज़र से सलाह जरूर ले।
She is a professional writer, SEO Specialist, and Editor. She has completed her MBA in Marketing and Finance and now working at StatusCheck.co.in as a senior writer and editor. She has more than ten years of experience in Personal Finance, Marketing, article writing, and Banking Serices. She is able to describe and teach deeply about Personal Finance, and Banking Services to our readers. So We hope you all enjoy her articles.