रेलवे के इस कंपनी को मिला 186 करोड़ 81 लाख रु का आर्डर, फिर भी शेयर में आयी 5 फीसदी की गिरावट, ये हैं असली वजह

भारतीय रेलवे की कंपनी RailTail Corporation of India को भारत सरकार से 1,86,81,00,000 रुपये का आर्डर मिला हैं। पिछले दिन कंपनी ने बताया की उसे भारतीय रेलवे मंत्रालय से एक बड़ा आर्डर मिला हैं जिसकी वैल्यू भारतीय रुपया में 186 करोड़ 81 लाख रुपये हैं। और यहाँ खुशखबरी इस कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद दी। जिससे की कल इसके शेयर में कोई खास असर नहीं दिखा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन इस आर्डर की खबर आने के बाद सबको उम्मीद थी की आज रेलवे की इस कंपनी RailTail के शेयर में आज भयंकर तेज़ी देखने को मिलेगी और आज बजट भी आने वाला था। लेकिन रियलिटी में हुआ इसका उल्टा। आज बाजार खुलते ही इसके शेयर में गिरावट आने लगी और इसके शेयर 12:30 बजे तक 18 फीसदी तक गिर गए। यह बिलकुल इन्वेस्टर्स के उम्मीद के विपरीत था।

1,86,81,00,000 रु का आर्डर मिलने के बाद भी क्यों गिरा RailTail कंपनी का शेयर

कंपनी ने कल शेयर बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज को सुचना दी की उसे रेलवे मंत्रालय से एक बड़ा आर्डर मिला हैं जिसकी वैल्यू 186 करोड़ 81 लाख रुपये हैं। जिसके बाद एक्सपर्ट के अनुसार आज शेयर का भाव बढ़ने की उम्मीद थी। लेकिन आज एक्सपर्ट्स के उम्मीद के बिलकुल उल्टा इसका शेयर का भाव 18 फीसदी तक टूट गया।

हालाँकि यह शेयर में गिरावट कंपनी की वजह से नहीं हुआ हैं बल्कि वित् मंत्री के बजट का में टैक्स को लेकर की गयी घोषणा की वजह से हुआ और यह गिरावट सिर्फ इसी रेलवे स्टॉक के साथ नहीं हुआ हैं बल्कि जितने भी PSU Stocks हैं करीब सभी में इतनी गिरावट दर्ज की गयी। लेकिन कुछ ही समय बाद यह गिरावट रिकवर होकर अभी 5 फीसदी पर आ चूका हैं। लेकिन अभी भी यह 5% नेगेटिव ही हैं।

आज शेयर बाजार ओपन होते ही रेलटेल कंपनी का शेयर 549 रुपये पर ओपन हुआ जिसके बाद इसके शेयर में लगातार गिरावट जारी रही और करीब दोपहर 12:30 बजे तक इसमें अचानक से 18 फीसदी तक गिरकर 450 रुपये पर आ गयी। लेकिन कुछ ही समय में यह गिरावट कम होकर 5 फीसदी तक आ गया। और अभी इसके शेयर की कीमत 490 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रहा हैं।

रेलवे मंत्रालय ने दिया हैं यह आर्डर

कंपनी ने बताया की रेलवे मंत्रालय ने यह आर्डर अपने लिए HMIS और एंटिग्रेटेड इम्पैनल्ड हॉस्पिटल रेफरल वेबसाइट को डिजाइन, डेवलपमेंट, और रखरखाव के लिए दिया हैं। जिसका टोटल वैल्यू 186 करोड़ 81 लाख रुपये हैं। साथ ही कंपनी ने बताया की इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का समय लगभग चार वर्ष हैं।

इसे भी पढ़े: इस कंपनी को रेलवे से मिला 709 करोड़ रुपये का आर्डर , शेयर पर दिखेगा असर।

पिछले एक साल में 214 फीसदी का रिटर्न दे चुकी हैं कंपनी

रेलवे मंत्रालय से इतना बड़ा आर्डर मिलने के बाद उम्मीद हैं की इसके शेयर में उछाल देखने को मिलेगी। हालाँकि इस कंपनी के शेयर पहले से ही एक मल्टीबैगर शेयर हैं। इस कंपनी के शेयर ने पिछले एक वर्ष में ही 214% से अधिक का रिटर्न बना कर अपने इन्वेस्टर्स को दे चुकी हैं।

इस शेयर का एक साल का लोअर प्राइस 156 रुपये हैं और हाई 617 रुपये के आस पास हैं। मतलब की इस कंपनी के शेयर ने अपने शेयर होल्डर्स को मालामाल कर चूका हैं। यदि किसी इन्वेस्टर ने इस कंपनी में आज से एक साल पहले सिर्फ एक लाख रुपये डाला होगा तो आज उसका एक लाख रुपया 3,95,512 रुपये हो चुके होंगे। मतलब की इस कंपनी ने मात्र एक साल में ही अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को लगभग चार गुना कर दिया हैं।

Disclaimer: हम अपने आर्टिकल के माध्यम से किसी को भी कोई भी शेयर खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देते हैं। यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए हैं। इसीलिए अपने रिस्क पर अपना पैसा इन्वेस्ट करे।

Leave a Comment