सोलर कंपनी KPI Green Energy को मिला 100MW का प्रोजेक्ट, पिछले एक साल में दे चूका हैं 266% का रिटर्न

KPI Green Energy कंपनी को एक और मेगा प्रोजेक्ट मिला हैं। कंपनी ने शनिवार को एक्सचेंज को बताया की उसको एक और मेगा सोलर पावर प्रोजेक्ट मिला हैं। यह प्रोजेक्ट 100MW का हैं जो Aether इंडस्ट्री से प्राप्त हुआ हैं। इस प्रोजेक्ट को कंपनी को फाइनेंसियल वर्ष 2025 के विभिन चरणों में पूरा करना हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

KPI Green Energy एक भारतीय सोलर कंपनी हैं जो रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में काम करती हैं और अपनी सर्विसेज देश भर में उपलब्ध कराती हैं। यह एक आत्मनिर्भर सोलर कंपनी हैं जो सोलर सेक्टर से सम्बंधित मैक्सिमम काम खुद ही कर लेती हैं। जैसे की यह कंपनी सोलर को खुद ही बनाती हैं , डेवलप करती हैं , ऑपरेट करती हैं और मेन्टेन भी खुद ही करती हैं। मतलब यह एक इंडिपेंडेंट कंपनी हैं।

Aether Industries से मिला 100MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट

KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को ऐथेर इंडस्ट्रीज से 100MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट मिला हैं जो कंपनी के CPP सेगमेंट के अंतर्गत मिला हैं। KPI Green Energy को यह प्रोजेक्ट को फाइनेंसियल ईयर 2025 के अंतर्गत बिभिन्न चरणों में पूरा करना हैं। हालाँकि की कंपनी ने एक्सचेंज को अभी इसके पैसे के बारे में कुछ नहीं बताया हैं की यह प्रोजेक्ट कितने करोड़ रुपये का है।

लेकिन यह आर्डर मिलने के बाद सोमवार को KPI ग्रीन एनर्जी के शेयर में उछाल आ सकती हैं। हलाकि पिछले दिन शुक्रवार को कंपनी के शेयर ने अपना लोअर सर्किट टच कर लिया था। और इसके साथ ही इसके शेयर की कीमत 1016 रुपये पर बंद हुआ हैं। लेकिन अब एक्सपर्ट का मानना हैं की सोमवार को इसके शेयर में उछाल आ सकता हैं।

इसे भी पढ़े: Tata Power के शेयर पर मिल रहा हैं 50 रुपये का डिस्काउंट, खरीदना का सुनहरा मौका।

पिछले एक वर्ष में दे चूका हैं 266 फीसदी का रिटर्न

वही यदि हम इसके शेयर के पिछले एक साल के डाटा को देखे तो इस कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में अपने शेयर होल्डर्स को मालामाल कर दिया हैं। KPI ग्रीन एनर्जी के शेयर ने पिछले एक वर्ष में ही 266 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे चूका हैं। जैसे की पिछले वर्ष जुलाई में इस कंपनी के शेयर की कीमत मात्र 248 रुपये के आस पास थी। वही अभी इस कंपनी के शेयर की कीमत 1016 रुपये हैं।

इस कंपनी के शेयर ने इसी साल 1083 रुपये के प्राइस को छू लिया था। लेकिन पिछले कुछ दिनों में बाजार में गिरावट की वजह से इसके शेयर में भी गिरावट देखि जा रही हैं और अभी इसके शेयर कि कीमत करीब 1016 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रहे हैं। इस कंपनी ने पिछले एक वर्ष में ही 266 फीसदी का रिटर्न देकर अपने शेयर होल्डर को खुश कर दिया हैं। और अब एक बार फिर यह आगे बढ़ने की कगार पर हैं।

इसे भी पढ़े: GAIL India लिमिटेड ने एक सिर्फ एक साल में पैसे कर दिए डबल।

KPI Green Energy के फायदे में 35.4% की बृद्धि

जब हम कंपनी के फाइनेंसियल को देखते हैं तो पिछले वर्ष की तुलना में कंपनी के फायदे में करीब 35.4% की ग्रोथ हुयी हैं। जैसे की पिछले वर्ष मार्च 2023 के नतीजे में कंपनी को टोटल 31.78 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था वही इस साल मार्च 2024 के तिमाही नतीजे में इस कंपनी को 43.04 करोड़ रुपये का फायदा हुआ हैं। जो की पिछले वर्ष के मार्च तिमाही के रिजल्ट से 35.4 फीसदी आधीक है।

Disclaimer: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए दिया गया हैं। हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से किसी को भी कोई भी शेयर खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं। इसीलिए किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवीज़र से सलाह जरूर ले।

Leave a Comment