Jupiter Wagons: यह शेयर ताबड़तोड़ दे रहा हैं रिटर्न, सिर्फ 5 साल में 1 लाख रुपये को बना दिया 44 लाख से भी ज्यादा

वैसे तो आपको भारतीय शेयर बाजार में एक से बढ़कर एक दिग्गज कंपनी मिल जाएगी जिसने लाख रुपये को करोड़ो बना दिया हो। लेकिन आज हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं वो एक ऐसे कंपनी हैं जो लगातार अपने इन्वेस्टर्स को मालामाल कर रही हैं। और अभी भी यह रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इस कंपनी ने सिर्फ पांच सालो में 4000% से भी अधिक का रिटर्न दे चुकी हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जी हाँ , Jupiter Wagons भारतीय शेयर बाजार की एक ऐसी कंपनी हैं जिसने मात्र पांच सालो में ही एक लाख रुपये को 44 लाख से भी अधिक बना दिया हैं। और इतना अधिक रिटर्न देने के बाद भी इस कंपनी के शेयर्स की प्राइस ताबड़तोड़ बढ़ रही हैं और रुकने का नाम तक नहीं ले रही हैं।

अभी 748 रुपये के टॉप रेंज को छू चुकी हैं इसकी कीमत

आपको बता दे की Jupiter Wagons कंपनी के शेयर इसी सप्ताह अपने आल टाइम हाई को पर करते हुए 748 रुपये के प्राइस को छू लिया हैं और अभी यह 709 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रहा हैं। यदि हम आज से एक साल पहले की बात करे तो इस कंपनी के शेयर की कीमत मात्र 171 रुपये थी जो की आज इसकी कीमत 700 रुपये से भी अधिक पर ट्रेंड कर रहा हैं। यानि की इस कंपनी ने एक साल में ही 300% से अधिक का रिटर्न दे दिया हैं।

मतलब की यदि आपने एक साल पहले भी इसमें सिर्फ एक लाख रुपये इन्वेस्ट कर दिए होते तो आप वो आपके एक लाख रुपये चार लाख रुपये से भी अधिक बन गए होतें। जैसे की आज से एक साल पहले इस कंपनी की शेयर की कीमत मात्र 171 रुपये के आस पास थी , तो यदि उस समय आपने एक लाख रुपये इसमें इन्वेस्ट किये होते तो उस समय आपको इस कंपनी के करीब 584 शेयर्स मिले होते , जिसकी कीमत यदि इस साल के हाई प्राइस 748 के अनुसार कैलकुलेट किया जाये तो 4,37,426 रुपये होते हैं।

सिर्फ पांच साल में एक लाख रुपये को बना दिया 44 लाख से भी अधिक

वही यदि हम इस कंपनी में यदि आज से पांच साल पहले एक लाख रुपये इन्वेस्ट किये होते होते तो आज वो हमारे एक लाख रुपये 44 लाख रुपये बन गए होते। जैसे की आज से पांच साल पहले यानी की जुलाई 2019 में इस कंपनी के एक शेयर की कीमत मात्र 16.90 रुपये थी।

यदि उस समय आप सिर्फ एक लाख रुपये इस कंपनी में इन्वेस्ट किये होते तो उस समय आपको इस कंपनी के कुल 5917 शेयर्स मिले होते। जिसकी यदि आज के अनुसार टोटल वैल्यू कैलकुलेट करे तो 5917*748=44,26,035 रुपये होते हैं। मतलब की आज आप लखपति होते।

इसे भी पढ़े: बजट 2024 से पहले IREDA के शेयर्स में भयंकर तेजी , 300 रुपये के पार पंहुचा इसकी कीमत।

क्या करती हैं Jupiter Wagons Limited कंपनी

Jupiter Wagons: यह शेयर ताबड़तोड़ दे रहा हैं रिटर्न, सिर्फ 5 साल में 1 लाख रुपये को बना दिया 44 लाख से भी ज्यादा

इस कंपनी के शेयर्स की प्राइस को बढ़ाते देखकर आपके मान में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा की आख़िरकार ऐसा कोण सा बिज़नेस यह कंपनी करती हैं जिससे की इसके कीमत में इतने उछाल आ रही हैं। तो आपको बता दे की यह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हैं जो भारतीय रेलवे के माल वाहक ट्रैन और यात्री ट्रेंस के कोच को बनती हैं और कास्ट मैगनीज स्टील क्रासिंग और कास्टिंग का एक निर्माता हैं।

और जैसे की हम सभी जानते हैं अभी भारत सरकार भारतीय रेलवे का विकास करने के लिए बड़ी बड़ी बजट पेश कर रही हैं और नई नई ट्रैन शुरू कर रही हैं। तो जैसे जैसे रेलवे का विकास होगा वैसे वैसे इस कंपनी के आर्डर भी मिलेंगे और इसके शेयर्स में भी बढ़ोतरी देखि जा सकती हैं।

मजबूत फाइनेंसियल रिपोर्ट

इस कंपनी के प्रॉफिट और रेवेनुए भी लगातार ग्रोथ कर रहे हैं। जो की इस कंपनी और इसके इन्वेस्टर्स के लिए अच्छी बात हैं जिसका असर इसके शेयर प्राइस पर भी देखने को मिलता हैं। जैसे की इस कंपनी के पिछले साल मार्च 2023 में टोटल प्रॉफिट सिर्फ 39 करोड़ रुपये थे जो इस साल मार्च 2024 में इसका टोटल प्रॉफिट बढ़कर 105 करोड़ रुपये हो गया हैं।

यदि हम इस कंपनी के revenue की बात करे तो इसके रेवेनुए में भी बहुत अच्छी ग्रोथ देखने को मिली हैं। जैसे की पिछले साल मार्च 2023 में इस कंपनी का revenue 713 करोड़ रुपये था जो की इस साल मार्च 2024 में इसका revenue बढ़कर 1127 करोड़ रुपये हो गया।

Leave a Comment