इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला 709 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट, शेयर में देखि गयी 4% की तेज़ी, एक साल में पैसे कर चुकी हैं डबल

कंस्ट्रक्शन कंपनी HG Infra Engineering Limited को रेलवे से एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला हैं। इस प्रोजेक्ट की लोकेशन बिहार में हैं। इस प्रोजेक्ट के अनुसार HG इंफ़्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड को रेलवे लाइन, छोटे बड़े पूल, और इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क करना हैं। रेलवे ने इस प्रोजेक्ट को इस कंपनी को दिया हैं और इसके पूरा करने की अवधि करीब तीन साल बताई जा रही हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पिछले दिन कंपनी ने एक्सचेंज को बताया की उसे बिहार पूर्व मध्य रेलवे से एक बड़ा प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ हैं जिसके तहत बिहार के गया सोन नगर खंड के बिच काम मिला हैं ,इस प्रोजेक्ट को कंपनी को 36 महीने में पूरा करना हैं। आपको बता दे की HG Infra Engineering लिमिटेड सड़क, पूल,फ्लाईओवर और अन्य कंस्ट्रक्शन काम करती हैं और एलेक्ट्रिक्ट्रीफिकेशन वर्क भी करती हैं।

709.11 करोड़ रुपये हैं इस प्रोजेक्ट का बजट

एक्सचेंज को कंपनी ने बताया की पूर्व मध्य रेलवे द्वारा प्राप्त इस प्रोजेक्ट का वैल्यू करीब 709.11 करोड़ रुपये हैं। जिसके तहत कंपनी को बिहार के पूर्व मध्य रेलवे गया सोन खंड के बिच मिटटी का काम, बैरेकेटिंग, छोटे बड़े पूल बनाने के साथ साथ अन्य इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क करना हैं।

साथ ही साथ कंपनी ने बताया की इस प्रोजेक्ट के तहत दोहरी लाइन ट्रैक के साथ साथ अन्य कार्य शामिल हैं। इस बिहार में पूर्व मध्य रेलवे द्वारा प्राप्त इस प्रोजेक्ट को कंपनी को मात्र तीन सालो के बिच पूरा करना हैं। इस प्रोजेक्ट की खबर मिलने के बाद कंपनी के शेयर में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी देखि गयी।

खबर के बाद कंपनी के शेयर में तेज़ी

जैसे ही ये खबर सामने आयी वैसे तो शुक्रवार को कंपनी ने इस खबर को एक्सचेंज को बताया था लेकिन शुक्रवार को मार्किट नेगेटिव होने की वजह से इसके शेयर में कोई खास तेज़ी नहीं आयी लेकिन फिर भी ट्रेंड चेंज हो गया। लेकिन आज सोमवार को जैसे ही मार्केट ओपन हुआ इस कंपनी के शेयर में तीन फीसदी की तेज़ी देखि गयी।

और इसके साथ इसके शेयर प्राइस सीधे 1711 रुपये पर ओपन हुआ जो की पिछले दिन यह 1691 रुपये पर बंद हुआ था। और gapup ओपन होने के बाद इस कंपनी के शेयर में उछाल देखि जा रही हैं और अभी इस कंपनी के शेयर तीन फीसदी की उछाल के साथ 1750 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े: KPI Green Energy को मिला 100MW का आर्डर, फिर भी शेयर लगा रहा लोअर सर्किट।

पिछले एक साल में दे चूका 100% तक का रिटर्न

इस कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में अपने शेयर होल्डर्स के पैसे को डबल कर दिया हैं। इस कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 100 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दे चूका हैं। जैसे की पिछले वर्ष इसके शेयर की कीमत करीब सबसे कम 805 रुपये तक गया था।

वही इस साल अभी इसके एक शेयर की कीमत 1750 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रहा हैं। तो वही आज से कुछ दिन पहले इसके शेयर ऑल टाइम हाई 1879 रुपये के पास ट्रेंड कर रहा था। मतलब की इस कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को डबल से भी अधिक कर दिया हैं।

इसे भी पढ़े: टाटा ग्रुप की इस कंपनी को मिला 16252 करोड़ रुपये का आर्डर।

मार्च के तिमाही में कंपनी को हुआ हैं 190 करोड़ रु का फायदा

जब हम इस कंपनी के फायदे पर एक नजर डालते हैं तो इस कंपनी के फायदे हाल साल बढ़ते ही जा रहे हैं। इसका मतलब की कंपनी ग्रोथ कर रही हैं और प्रॉफिटेबल भी हैं। इस कंपनी ने मार्च 2024 के तिमाही रिजल्ट में दिखाया हैं की इसको 190 करोड़ रुपये का फायदा हुआ हैं वही 2023 दिसंबर के तिमाही रिजल्ट में इस कंपनी का प्रॉफिट सिर्फ 102 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना हैं। हम अपने आर्टिकल के माध्यम से किसि को भी कोई भी शेयर खरीदने की सलाह नहीं देते हैं।

Leave a Comment