HDFC Bank को FY25 के पहले तिमाही में हुआ 17188 करोड़ का फायदा, पिछले साल के मुकाबले हुयी 38.57% की वृद्धि

देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने फाइनेंसियल ईयर 25 के पहले तिमाही का रिजल्ट घोषित कर दिया हैं। HDFC Bank द्वारा जारी किये गए इस रिजल्ट में बैंक को 17188 करोड़ रुपये का फायदा हुआ हैं। वही इसके रेवेन्यू में भी वृद्धि हुयी हैं और इस साल के पहले फाइनेंसियल ईयर में बैंक ने 1,16,996 करोड़ रुपये का रेवेन्यू किया हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HDFC बैंक के शेयर पिछले एक वर्ष से कुछ अच्छा परफॉर्म नहीं कर प् रहे हैं। बैंक के शेयर ने पिछले एक वर्ष में अपने इन्वेस्टर्स को एक रूपया भी बनाकर नहीं दिया हैं बल्कि उनका 2.61% का नुकसान ही हुआ हैं। वही पिछले कुछ दिनों से इस बैंक के शेयर की कीमतों में बढ़ोतरी देखि जा रही हैं। और जून के तिमाही नतीजे के बाद हो सकता हैं की इसके शेयर में एक उछाल देखि जाये।

FY25 Q1 में हुआ 17,188 करोड़ रुपये का फायदा

HDFC बैंक ने अपने फाइनेंसियल ईयर 2025 के पहले तिमाही का रिजल्ट घोषित कर दिया हैं। इस रिजल्ट में बैंक ने बताया हैं की बैंक को 17188 करोड़ रुपये का तगड़ा मुनाफा हुआ हैं। वही यदि हम बैंक के पिछले साल के जून 2023 के तिमाही नतीजों से तुलना करे तो बैंक के प्रॉफिट में इस साल 38.57% की ग्रोथ हुयी हैं। जैसे की पिछले साल जून 2023 के तिमाही में बैंक को कुल प्रॉफिट 12,403 करोड़ रुपये का हुआ था वही इस साल जून 2024 के तिमाही में यह प्रॉफिट बढ़कर 17,188 करोड़ रुपये हो गया हैं।

वही जब हम कंपनी के रेवेन्यू को देखते हैं तो कंपनी के रेवेन्यू में भी जबरदस्त ग्रोथ हुयी हैं। इस साल जून 2024 के तिमाही नतीजे में बैंक ने बताया हैं की बैंक ने कुल 1,16,996 करोड़ रुपये का रेवेन्यू किया हैं। जो की पिछले साल के जून 2023 के तिमाही से 91.73% अधिक हैं। क्यूंकि पिछले वर्ष जून 2023 के तिमाही में बैंक ने कुल 61021 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कलेक्ट किया था।

इसे भी पढ़े: IRFC के शेयर में लगातार आ रही गिरावट कुछ ही दिन में 23 फीसदी से अधिक टुटा शेयर प्राइस।

कैसा हैं HDFC Bank का शेयर का रिटर्न

HDFC बैंक के शेयर को देखे तो इतना शानदार रेवेन्यू और प्रॉफिट में ग्रोथ रहने के बावजूद भी बैंक के शेयर ने पिछले एक वर्ष में एक भी रुपया बनाकर नहीं दिया हैं। बल्कि इस बैंक के शेयर ने अपने इन्वेस्टर्स को 2 फीसदी से अधिक का नुकसान ही करवाया हैं। आपको बता दे की कंपनी के शेयर की कीमत अभी 1618.15 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रहा हैं। वही पिछले वर्ष 28 जुलाई 2023 को भी इस शेयर की कीमत 1643.50 रुपये थी। मतलब की पिछले साल के मुकाबले इस साल इस शेयर के कीमत में गिरावट ही हैं।

आपको बता दे की बिच में करीब 16 जनवरी 2024 के समय HDFC बैंक के शेयर क्रैश कर गए थे और इसके शेयर की कीमत अपने 52 वीक लो को तोड़कर 1363.65 रुपये के लेवल को छू लिया था। वही इस बैंक के शेयर की कीमत का 52 वीक हाई प्राइस 1794 रुपये हैं। वही पिछले तीन सालो का रिटर्न को देखे तो बैंक के शेयर ने पिछले तीन साल में सिर्फ 12.73 फीसदी का रिटर्न दिया हैं। जो की इसके शेयर होल्डर्स और निवेशकों के लिए निराशा जनक हैं।

इसे भी पढ़े: अब घर बैठे चेक करे HDFC Bank का लोन एप्लीकेशन स्टेटस ऑनलाइन।

HDFC को लेकर क्या हैं ब्रोकरेज का रुख

HDFC बैंक की शेयर की चल को देख कर लोग अब इसके शेयर को ख़रीदे या न ख़रीदे वाले सिचुएशन में आ गए हैं। ऐसे में नए शेयर होल्डर्स ब्रोकरेज के रेटिंग को देखते हैं। तो आपको बता दे की इस बैंक को लेकर ब्रोकरेज फर्म्स ने 1882 रु के टारगेट प्राइस के साथ होल्ड रेटिंग दी हैं। तो वही कुछ ब्रोकरेज ने इस बैंक को buy रेटिंग भी दी हैं।

यदि हम देशी ब्रोकर एप्लीकेशन ग्रोव अप्प के एनालिटिक्स के रिसर्च और इंडिकेशन को देखे तो ग्रोव के एनालिटिक्स इस HDFC Bank को शेयर को 90% एनालिटिक्स ने Buy रेटिंग दी हैं। तो वही 7% एनालिटिक्स ने इस शेयर को होल्ड रेटिंग दी हैं और सिर्फ 2% एनालिटिक्स ने इसे सेल रेटिंग दी हैं।

Disclaimer: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी पर्पस के लिए दिया गया हैं। इस आर्टिकल को पढ़कर कोई भी शेयर को ख़रीदे और बेचे नहीं ,अपना कोई भी शेयर खरीदने और बेचने से पहले किसी सेबी रजिस्टर्ड सलाहकार से सलाह जरूर ले।

Leave a Comment