Gas एनर्जी के इस स्टॉक ने सिर्फ एक साल पैसा कर दिया डबल, अभी प्राइस हैं मात्र 219 रुपये, साथ ही दिया 5.50 रु का डिविडेंड

भारत सरकार की कंपनी GAIL (India) लिमिटेड ने अपने शेयर होल्डर के पैसे को सिर्फ एक वर्ष में कर दिया हैं दुगुना। और इसके साथ ही इसके शेयर होल्डर को 5.50 रुपये का जबरजस्त डिविडेंड भी दिया हैं। अभी इस कंपनी के शेयर मात्र 2019 रुपये पर ट्रेंड कर रहे हैं। वही इस कंपनी के शेयर इस वर्ष ऑल टाइम हाई 239 रुपये तक पहुंच गया था। लेकिन अभी बाजार में आयी गिरावट की वजह से इसके शेयर की 219 रुपये पर ट्रेंड कर रहा हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह कंपनी गैस प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती हैं। इसके साथ ही यह कंपनी ट्रांसमिशन सर्विस , नेचुरल गैस मार्केटिंग , LPG एंड लिक्विड हाइड्रोकार्बन सेगमेंट के साथ साथ अन्य सेगमेंट में ही अपनी सर्विस प्रोवाइड करती हैं। अभी इस कंपनी का मार्केट कैप्चर करीब 144488 करोड़ रुपये हैं वही इसका PE रेश्यो 14.59 हैं। यदि हम ROE को देखे तो इसका ROE 12.86% हैं।

पिछले एक साल में दे चूका हैं 100% का रिटर्न

गैल इंडिया कंपनी लिमिटेड देश की एक अग्रणी गैस कंपनी हैं जो शेयर बाजार में भी अपने धाक जमाए हुए हैं। इस कंपनी के शेयर ने पिछले सिर्फ एक साल में ही अपने शेयर होल्डर्स के पैसे को डबल कर दिया हैं। जैसे की पिछले वर्ष इस कंपनी के एक शेयर की कीमत मात्र 109 रुपये के आस पास थी। वही आज 21 जुलाई तक इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 220 रुपये के पास हैं। जबकि कंपनी के शेयर पिछले कुछ दिनों में गिरे भी हैं।

यदि हम इस कंपनी के शेयर के हाई को देखे तो इसके शेयर पिछले एक वर्ष में 239 रुपये तक गए हैं। ऐसे में इसके इन्वेस्टर्स के पैसे डबल हो गए होंगे और वो भी सिर्फ एक साल में ही। अभी भी इस कंपनी के शेयर को 67% एनालिटिक्स Buy रेटिंग दे रहे हैं तो 23% एनालिटिक्स होल्ड रेटिंग तो सिर्फ 10% एनालिटिक्स ही इसे सेल रेटिंग दे रहे हैं।

इसे भी पढ़े: कल आ सकती हैं JSW एनर्जी के शेयर में जबरजस्त तेज़ी, कंपनी के मुनाफे में 84 फीसदी की ग्रोथ।

मार्च 2024 तिमाही में किया हैं 2474 करोड़ का प्रॉफिट

इस कंपनी के प्रॉफिट भी लगातार बढ़ रहे हैं। यदि हम इसके पिछले वर्ष के तिमाही मार्च नतीजे से इसके 2024 के मार्च के नतीजे से तुलना करे तो इस कंपनी ने अपने प्रॉफिट में करीब 384 फीसदी से अधिक का रिटर्न ग्रोथ किया हैं। जैसे की पिछले वर्ष मार्च 2023 के तिमाही में इस कंपनी का प्रॉफिट सिर्फ 643 करोड़ रूपया था वही इस साल मार्च 2024 के तिमाही में इसका प्रॉफिट बढ़कर 2474 करोड़ रुपये हो गए। मतलब की इसने अपने प्रॉफिट को लगभग 3.8 गुना कर लिया हैं। और शायद इसी का असर इसके शेयर प्राइस पर भी दिख रहा हैं।

वही इसके रेवेन्यू की बात बात करे तो पिछले वर्ष के मार्च नतीजे के अनुसार इसके रेवेन्यू में 741 करोड़ रुपये की कमी आयी हैं। लेकिन फिर भी इसके प्रॉफिट में बढ़त आयी हैं। अभी इस कंपनी का नेट वर्थ 65107 करोड़ हैं। जो इसके मजबूत फाइनेंसियल को दर्शाता हैं।

इसे भी पढ़े: टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के शेयर को खरीदने का सुनहरा मौका, मिल रहा हैं 50 रुपए के डिस्काउंट पर।

दिया हैं 5.50 रुपये का जबरजस्त डिविडेंड

जिस प्रकार से इस कंपनी के शेयर ने पिछले एक वर्ष में अपने निवेशकों के पैसे को दुगुना कर दिया हैं। उसके साथ साथ ही इस कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स को एक डिविडेंड का तगड़ा तौफा भी दिया हैं। इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को अंतरिम डिविडेंड भी दिया हैं। यह डिविडेंड करीब 55 फीसदी का हैं। जो इस साल इसके शेयर होल्डर्स को 5.50 रुपये का प्राप्त हुआ हैं। मतलब की यदि आपके पास GAIL India लिमिटेड के 100 शेयर हैं तो आपके अकाउंट में सीधे 550 रुपये का डिविडेंड प्राप्त हुआ होगा।

Disclaimer: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए दिया गया हैं। हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से किसी को भी कोई भी शेयर खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं। इसीलिए किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवीज़र से सलाह जरूर ले।

Leave a Comment