EMI पर बाइक लेना हो गया हैं बहुत आसान , बैंक जाने की कोई जरुरत नहीं

अभी के टाइम पर बाइक लेना बहुत ही आसान हो गया हैं। यदि आपके पास पैसे नहीं हैं तो भी आप शोरूम जाकर अपनी बाइक ले सकते हैं। बाइक कम्पनीज अब अपनी बाइक के साथ EMI सर्विस को उपलब्ध करा रही हैं। अब आपको कोई भी बाइक लेने के लिए पुरे पैसे इकट्ठे करने की जरुरत नहीं हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आप अपनी पसंदीदा बाइक को EMI पर ले सकते हैं। इसके लिए आपको बाइक के प्राइस के एक छोटा सा हिस्सा शोरूम में पे करना होता हैं। और बाइक का पैसा आप छोटे छोटे किश्तों में पे कर सकते हैं। और यही नहीं , कुछ कम्पनीज तो ऐसी भी हैं जो 100 % EMI की सुविधा भी देती हैं। इसके लिए आपको शोरूम जाकर सेल्स मैन से बात करनी होती हैं।

कैसे मिलेगी EMI पर बाइक , कितना देना होता हैं पैसा

EMI पर बाइक लेना अब बहुत ही आसान हो गया हैं। पहले EMI पर बाइक लेने के लिए आपको बहुत साड़ी कागजी करवाई करनी पड़ती थी जैसे की बैंक या किसी फाइनेंस कंपनी से लोन अप्प्रोवे करना , फिर शोरूम जाकर वह से कागजी करवाई कम्पलीट करना और फिर जाकर बाइक मिलती थी।

लेकिन अब सारा प्रोसेस सिंपल और आसान हो गया हैं। अब आपको EMI पर बाइक लेने के लिए न तो किसी बैंक जाकर लोन लेने की जरुरत हैं और न ही बाइक लेते टाइम आपको ज्यादा पैसे देने हैं।

अब आप EMI पर बाइक लेने के लिए सीधे शोरूम जा सकते हैं , और वह जाकर आप सिर्फ अपना आधार कार्ड , पैन कार्ड और फोटो देकर अपनी बाइक ले सकते हैं। और शोरूम वाले ही आपको बहुत साड़ी फाइनेंस कंपनियों का ऑप्शन देते हैं। और उन कम्पनीज में से जो फाइनेंस कंपनी आपको अच्छे इंटरेस्ट रेट पर लोन देती हैं उनसे आप लोन ले सकते हैं।

इसे भी पढ़े: किसी भी बैंक से इस तरह से ले लोन, बिना किसी डॉक्यूमेंट के।

और सबसे अच्छी बात यह हो गयी हैं की अब आपको EMI पर बाइक लेने के लिए आपको ज्यादा पैसे भी पे नहीं करना हैं। अब आप सिर्फ अपनी बाइक की टोटल ऑन रोड प्राइस का 5 % से 20 % के बिच पेमेंट करके अपनी बाइक घर ले जा सकते हैं। और कुछ फाइनेंस कंपनी और बैंक तो आपको बाइक की ऑन रोड कीमत की 100 % प्राइस का लोन भी दे देती हैं। और यह आपके क्रेडिट स्कोर और मैनेजर के साथ बिहेवियर पर निर्भर करता हैं।

bike image

मतलब की अब आपको EMI पर बाइक लेने के लिए केवल 5000 रुपये देने की जरुआत हैं। मान लीजिये आप एक बाइक लेने की सोच रहे हैं , जिसकी कीमत एक लाख रुपये हैं। तो अब आपको इस बाइक को लेने के लिए एक लाख या पचास हजार रुपये की जरुरत नहीं हैं। यदि आपके पास पांच हज़ार या 10 हजार रुपये भी हैं तो आप अपनी बाइक को घर लेकर आ सकते हैं। और यदि आपके पास 20000 रुपये हैं तो फिर आपको तो कोई भी शोरूम बाइक दे देगा।

और बाकि का पैसा आपको छोटे छोटे किश्तों में पे करना होता हैं। लेकिन EMI पर लोन लेने से पहले आपको कई बातो का ध्यान भी रखना होता हैं। जैसे की आप जिस फाइनेंस कंपनी के साथ मिलकर EMI पर बाइक ले रहे हैं वो फाइनेंस कंपनी आपको कितने प्रतिशत ब्याज पर लोन दे रही हैं। यदि वो 8 से 12 प्रतिशत ब्याज पर पैसे दे रही हैं तो फिर यह एक अच्छा इंटरेस्ट रेट हैं। और आपको ले लेना चाहिए। और इससे ज्यादा ब्याज ले रही हैं तो आपको कोई दूसरी फाइनेंस कंपनी को भी देखना चाहिए।

Leave a Comment