Axis Bank FY25 Q1 रिजल्ट के बाद शेयर में 6% की गिरावट, एक्सपर्ट ने दिया Buy रेटिंग

आज मार्केट ओपन होने के बाद से ही एक्सिस बैंक के शेयर में लगातार गिरावट जारी हैं। और अब तक इसके शेयर में 6 फीसदी से भी अधिक की गिरावट हो चुकी हैं। आपको बता दे की यह गिरावट एक्सिस बैंक के फाइनेंसियल ईयर 25 के पहले जून के तिमाही रिजल्ट आने के बाद हुआ। दरअसल जून के तिमाही रिजल्ट में मार्च 2024 के रिजल्ट के मुकाबले इसके प्रॉफिट में लगभग 15 फीसदी की गिरावट आयी हैं।

जिसके कारण बताया जा रहा हैं की इसके शेयर प्राइस में गिरावट दर्ज की जाने लगी। आज एक्सिस बैंक का शेयर 39 रुपये के गैप डाउन के साथ 1200 रु पर ओपन हुआ। और 1200 रुपये पर ओपन होते ही इसके शेयर ने गिरना शुरू कर दिया और गिरते गिरते 1155 रुपये तक आ गया। यह गिरावट 6 फीसदी से भी अधिक की गिरावट हैं। मतलब की एक दिन में ही एक्सिस बैंक के शेयर 1200 रुपये से गिरकर 1150 रुपये पर आ गया।

कमजोर FY25 Q1 रिजल्ट के कारण आयी यह गिरावट

एक्सपर्ट के मुताबिक एक्सिस बैंक में अचानक इतनी गिरावट इसके कमजोर तिमाही रिजल्ट के कारण आया हैं। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया की इसे 2025 की पहली फाइनेंसियल ईयर में 6035 करोड़ रुपये का फायदा हुआ हैं। वही इस एक्सिस बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम FY2025 में 11959 करोड़ रुपये से बढ़कर 13448 करोड़ रुपये हो गए।

मतलब की इसके पिछले मार्च 2024 तिमाही फायदे को देखे तो इसके प्रॉफिट में लगभग 15% की गिरावट आयी हैं। पिछले तिमाही में इस बैंक का नेट प्रॉफिट 7130 करोड़ रुपये था जो जून के तिमाही में यह प्रॉफिट 6035 करोड़ रुपये हैं। वही ईयर बी ईयर देखे तो इसके प्रॉफिट में 1 फीसदी की गिरावट हुयी हैं। क्यूंकि पिछले साल जून तिमाही रिजल्ट में इसका प्रॉफिट 6099 करोड़ रुपये थे। वही इस साल यह 6035 करोड़ रुपये हैं।

वही इसके नेट इंटरेस्ट प्रॉफिट को देखे तो इसका नेट इंटरेस्ट प्रॉफिट FY25 Q1 में यह FY24 Q1 के मुकाबले 11959 करोड़ रुपये से बढ़कर 13448 करोड़ रुपये हो गये हैं। वही सुद्ध ब्याज मार्जिन पिछले साल के 4.10% से घटकर 4.05% ही रह गया हैं। इन सब नेगेटिव रिजल्ट के कारण ही इसके शेयर में आज अचानक से 6 फीसदी की गिरावट देखि गयी।

इसे भी पढ़े: बजाज ग्रुप की इस कंपनी को पावर ग्रिड कारपोरेशन की ओर से मिला 586 करोड़ रुपये का आर्डर।

एक सप्ताह में 10% गिर चूका हैं Axis Bank का शेयर

वही पिछले एक सप्ताह की बात करे तो एक्सिस बैंक के शेयर की कीमतों में पिछले एक सप्ताह में ही 10 फीसदी से भी अधिक की गिरावट हो चुकी हैं। जैसे की आज से एक सप्ताह पहले 18 जुलाई को एक्सिस बैंक के एक शेयर की कीमत 1316 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रहा था। तो वही आज 25 जुलाई को इसकी शेयर की कीमत 1159 रुपये पर ट्रेंड कर रहा हैं। मतलब की मात्र एक सप्ताह में ही इसके शेयर 10 फीसदी से अधिक टूट चुके हैं।

इसके साथ साथ एक्सिस बैंक का शेयर अपने ऑल टाइम हाई से 180 रुपये निचे आ चुके हैं। एक्सिस बैंक का ऑल टाइम हाई प्राइस 1339 रुपये हैं तो वही अब इसका शेयर प्राइस 1159 रु के आस पास ट्रेंड कर रहा हैं। मतलब की इसके शेयर के प्राइस भी अपने ऑल टाइम हाई से 15 फीसदी निचे आ चुके हैं। वैसे एक्सिस बैंक के शेयर ने पिछले एक साल में 18 फीसदी का रिटर्न दिया हैं।

इसे भी पढ़े: लगातार गिर रहा हैं रैली का यह स्टॉक , मात्र 10 दिन में 23% गिरा शेयर प्राइस।

प्रॉफिट में गिरावट फिर भी एक्सपर्ट ने दिया Buy रेटिंग

आज एक्सिस बैंक के शेयर में 6 फीसदी से भी अधिक की गिरावट आयी हैं। ऐसे में रिटेल और छोटे शेयर होल्डर्स घबरा कर अपनी होल्डिंग बेच देते हैं। तो वही कुछ लोग इस गिरते हुए मार्केट में जम कर खरीददारी करते हैं। एक्सिस बैंक को लेकर भी एक्सपर्ट और ब्रोकरेज का रेटिंग भी खरीदने की हैं।

JM फाइनेंसियल के एक्सपर्ट्स ने एक्सिस बैंक को लेकर पॉजिटिव रिव्यु दिया हैं और कहा हैं की वह नाम को बनाये रखने के लिए किसी भी सार्थक सुधर की ओर अपना रुख करेंगे। वही ब्रोकरेज फर्म ने 1500 रु के टारगेट प्राइस के साथ एक्सिस बैंक के शेयर को Buy रेटिंग दी हैं।

Disclaimer: यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ इनफार्मेशन पर्पस के लिए हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम किसी को भी कोई भी स्टॉक खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देते हैं। इसीलिए आप अपना पैसे अपने रिस्क पर इन्वेस्ट करे। क्यूंकि शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट जोखिम का काम हो सकता हैं।

Leave a Comment