यदि आपके पास भी हैं इस कंपनी के शेयर्स तो इस दिन आपको मिलेंगे 410 रुपये का डिविडेंड

यदि आपके पास भी भारतीय शेयर बाजार की एक कंपनी का शेयर हैं तो आपको 19th जुलाई को मिलेंगे 410 रुपये प्रत्येक शेयर पर। कंपनी 19th जुलाई को अपना डिविडेंड बाटने जा रही हैं जिसका सीधे फायदा इसके इन्वेस्टर्स को होगा। इंवेस्टर्स को 410 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड मिलेगा। ऐसे में यदि आपके पास सिर्फ 10 शेयर्स भी होंगे तो आपको एक ही झटके में 4100 रुपये मिल जायेंगे वो भी सीधे आपके बैंक अकाउंट में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जी हाँ दोस्तों , भारतीय शेयर बाजार की एक कंपनी जिसका नाम Abbott India Limited हैं। यह कंपनी 19th जुलाई को अपने इन्वेस्टर्स को डिविडेंड देने जा रही हैं। और यह डिविडेंड 410 रुपये का होगा हैं जो सीधे इन्वेस्टर्स के बैंक अकाउंट में जायेगा। आपको पता होगा की Abbott India लिमिटेड एक फार्मा कंपनी हैं जिसकी अभी मार्केट कैप्चर 60,781 करोड़ रुपये हैं।

इसे भी पढ़े: दो दिनों से लगातार क्यों गिर रहा हैं इरेडा का शेयर, यह हैं असली वजह।

पहले भी दे चुकी हैं 180 रुपये का तगड़ा डिविडेंड

यह कंपनी लगभग हर वर्ष अपने इन्वेस्टर्स को तोहफा देती रहती हैं। पिछले वर्ष भी इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को 180 रुपये का तगड़ा रिटर्न दिया था। और इस वर्ष भी यह और भयंकर डिविडेंड दे रही हैं जो की 410 रुपये प्रति शेयर हैं। ऐसे में इसके इन्वेस्टर्स का दिल गदगद होने वाला हैं।

इस कंपनी के शेयर की कीमत थोड़ी ज्यादा हैं जिसके वजह से इसके शेयर्स की ज्यादा क्वांटिटी रखना रिटेल या आम इंसान के लिए थोड़ा मुश्किल हैं। लेकिन जिसके पास भी इस कंपनी के अधिक शेयर होंगे वो तो भाई मालामाल होने वाले हैं। क्यूंकि 410 रुपये का डिविडेंड एक अच्छी डिविडेंड मानी जाती हैं। और यह डिविडेंड अमाउंट पिछले वर्ष के तुलना में दोगुना से भी अधिक हैं।

पिछले एक वर्ष में दिया हैं कंपनी ने 22.44% का रिटर्न

इसके अलावा कंपनी के शेयर्स ने अपने इन्वेस्टर्स को पिछले एक वर्ष में 22.44% का रिटर्न भी दिया हैं। अभी इस Abbott India Limited कंपनी के एक शेयर की कीमत 28,589 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रहा हैं। जबकि पिछले वर्ष जुलाई में इस कंपनी के शेयर प्राइस लगभग 22000 से 23000 के बिच ट्रेंड कर रहा था। तो पिछले एक वर्ष में इस कंपनी ने 22.44% का रिटर्न दिया हैं।

अभी इस कंपनी का मार्केट कैप्चर 60781 करोड़ रुपये हैं और यह कंपनी लगातार अपने फायदे और रेवेन्यू में बृद्धि कर रही हैं। जैसे की पिछले वर्ष इस कंपनी का रेवेन्यू 5503 करोड़ रुपये था जो की 2024 में इस कंपनी का रेवेन्यू अभी 6097 करोड़ हैं। वही इसकी प्रॉफिट में भी अच्छी ग्रोथ देखि गयी हैं।

पिछले वर्ष इस कंपनी का टोटल एनुअल प्रॉफिट 949 करोड़ रुपये था वही इस वर्ष इस कंपनी का प्रॉफिट करीब 1201 करोड़ रुपये के आस पास हैं। यदि हम इस कंपनी की नेट वर्थ की बात करे तो 2024 में इस कंपनी की नेट वर्थ 3699 करोड़ रुपये हैं। मतलब की कंपनी की फाइनेंसियल अच्छी कंडीशन में हैं।

इसे भी पढ़े: Jupiter Wagons Ltd के इन्वेस्टर्स को बड़ा झटका पिछले एक सप्ताह में 8% से भी अधिक टुटा शेयर।

Leave a Comment