कमजोर रिजल्ट के बाद भी Ashok Leyland के शेयर में 6% की तेज़ी, ब्रोकरेज ने Buy रेटिंग के साथ दिया नया टारगेट

Ashok Leyland कंपनी ने अपना जून 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया हैं। इस रिजल्ट में कंपनी ने जून तिमाही में टोटल 551 करोड़ रुपये का प्रॉफिट किया है जो की पिछले साल के जून के रिजल्ट से कम हैं। पिछले साल जून तिमाही में Ashok Leyland ने टोटल 584 करोड़ रुपये का प्रॉफिट बुक किया था। और इस साल 551 करोड़ रुपये का। मतलब की पिछले साल के मुकाबले इस साल कंपनी ने 5.6% कम मुनाफा कमाया हैं।

लेकिन मुनाफे में गिरावट की खबर होने के बावजूद भी आज कंपनी के शेयर में 6% का उछाल देखा गया। जबकि अक्सर देखा जाता हैं की जिस कंपनी का रिजल्ट कमजोर या ख़राब आता हैं उस कंपनी के शेयर रिजल्ट के बाद गिर जाते हैं। लेकिन यहाँ Ashok Leyland के साथ उल्टा हुआ और इसके शेयर में 6 फीसदी की बढ़ोतरी देखि गयी हैं। ऐसा दो विदेशी ब्रोकरेज फर्म के रिपोर्ट की वजह से हुआ।

कमजोर रिजल्ट के बाद भी Ashok Leyland का शेयर 6% उछला

आज Ashok Leyland के शेयर में सुबह में तो 7 फीसदी तक बढ़ गया था। लेकिन शाम होते तक इसके शेयर 6% तक ही रह गया। मतलब की बाजार बंद होते टाइम Ashok Leyland के शेयर में 6% के उछाल के साथ इसके शेयर 246.38 रुपये पर बंद हुआ। जबकि इसका तिमाही रिजल्ट पिछले वर्ष के मुकाबले 5.6 फीसदी कम हैं।

कमजोर रिजल्ट के बावजूद भी इस कंपनी के शेयर में आयी उछाल की एक वजह हैं। विदेशी ब्रोकरेज फर्म UBS और नामुरा ने Ashok लेलैंड के शेयर को बुलिश बताया हैं और इसके लिए नए टारगेट प्राइस के साथ Buy Rating भी दी हैं ,जिसके बाद से इसके शेयर में 7 फीसदी तक का उछाल देखा गया।

इसे भी पढ़े: टाटा पावर के शेयर में आयी 5% का उछाल, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेट।

विदेशी ब्रोकरेज फर्म UBS ने दिया नया टारगेट

विदेशी ब्रोकरेज फर्म UBS और नोमुरा के रिपोर्ट के बाद Ashok लेलैंड के शेयर में 7 फीसदी तक बढ़ोतरी देखि गयी। लेकिन शाम होते तक ये बढ़ोतरी खिसकर 6 फीसदी तक आ गया। इसके साथ ही दोनों ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर के लिए अपने अपने नया टारगेट प्राइस दिया हैं।

नोमुरा ने इस कंपनी के शेयर लिए buy रेटिंग के साथ 247 रुपये का नया टारगेट दिया था जो की आज ही इस कंपनी के शेयर ने छू लिया। आज Ashok Leyland के शेयर लगभग 3 रुपये के गैप उप के साथ 235 रुपये पर ओपन हुआ। और कुछ ही समय बाद इसके शेयर ने 248.89 रुपये के प्राइस को छू लिया।

दूसरी विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने Ashok Leyland को buy रेटिंग के साथ नया टारगेट दिया हैं। ब्रोकरेज फर्म ने बताया हैं की इसके शेयर आने वाले कुछ दिनों में 190 रुपये बढ़कर 280 रुपये के प्राइस टारगेट को छू सकते हैं। और जिस प्रकार से आज इस कंपनी के शेयर ने छलांग लगायी हैं। लगता हैं की आने वाले एक महीने में ही UBS के दिए गए नए प्राइस टारगेट को पार कर जायेंगे।

इसे भी पढ़े: एक्सिस बैंक के ख़राब रिजल्ट आने से शेयर में आयी 6 फीसदी से अधिक की गिरावट।

Ashok Leyland ने FY25 Q1 रिजल्ट में 551 करोड़ रूपये का फायदा किए हैं

अशोक लेलैंड ने अपने जून के तिमाही रिजल्ट को घोषित कर दिया हैं। इस जारी किये गए नए रिजल्ट में जून के तिमाही में 551 करोड़ रुपये का प्रॉफिट किया हैं। जो पिछले साल के जून तिमाही 2023 रिजल्ट से 5.65% कम हैं। पिछले वर्ष कंपनी के ने जून 2023 तिमाही रिजल्ट में टोटल 584 करोड़ रुपये का प्रॉफिट बुक किया था। जो इस साल 33 करोड़ रुपये कम हैं।

वही इसका रेवेन्यू इस साल जून 2024 तिमाही रिजल्ट में 10754 करोड़ रुपये कलेक्ट किया हैं जो की पिछले साल के जून 2023 के तिमाही रिजल्ट से 10.46% अधिक हैं। पिछले वर्ष जून तिमाही 2023 में कंपनी ने टोटल रेवेन्यू 9735 करोड़ रुपये कलेक्ट किया था।

Disclaimer: हम अपने आर्टिकल के माध्यम से किसी को भी कोई भी शेयर खरीदने और बेचने का सलाह नहीं देते हैं। यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से दिया गया हैं। इसीलिए कोई भी शेयर खरीदने से पहले पहले फाइनेंसियल सलाहकार से सलाह जरूर ले।

Leave a Comment