Tata Power के शेयर में 5% का वृद्धि, एक्सपर्ट्स बोले खरीद लो 510 रु के पार जायेगा ये शेयर

आज टाटा ग्रुप की एनर्जी की कंपनी Tata Power Limited के शेयर में 5 फीसदी की तेज़ी देखि गयी। यह तेज़ी गिरते मार्केट में बिच में आयी। पिछले कई दिनों से शेयर बाजार में गिरावट जारी थी। लेकिन आज कुछ शेयर ने रिकवरी दिया हैं। वही टाटा पावर के शेयर ने सीधे पांच प्रतिशत तक की रिकवरी देकर 446 रुपये के प्राइस को पार कर गया।

टाटा ग्रुप की रिन्यूएबल एनर्जी की कंपनी टाटा पावर ने में भी 16 जुलाई के बाद से गिरावट देखि जा रही हैं। लेकिन आज 26 जुलाई को इसके शेयर में 5% की तेज़ी देखि गयी। यह तेज़ी एक रिपोर्ट आने के बाद आयी हैं। और साथ ही में पिछले कुछ दिन पहले टाटा पावर को एक बड़ा प्रोजेक्ट भी मिला था जिसमे यह NHPC के साथ मिलकर देश के सभी सरकारी भवनों पर सोलर पैनल लगाने का काम करेगा।

आज Tata Power के शेयर में 5% की तेज़ी

आज टाटा ग्रुप की पावर कंपनी टाटा पावर लिमिटेड के सहरे में पांच फीसदी की तेज़ी देखि गयी। आज 26 जुलाई को इसके शेयर 423 रु से सीधे गैप उप खुलकर 432 रुपये पर ओपन हुआ। जिसके बाद से इसके शेयर में तेज़ी देखि गयी और इसके शेयर ने पांच प्रतिशत तक की बृद्धि के साथ 446 रुपये के प्राइस टैग को छू लिया।

दरअसल टाटा पावर कंपनी के शेयर में यह अचानक 5 फीसदी की बढ़ोतरी का कारण एक विदेशी ब्रोकरेज फर्म UBS द्वारा जारी किये गए रिपोर्ट की वजह से हुआ हैं। विदेशी ब्रोकरेज फर्म UBS ने टाटा पावर को लेकर बड़ी स्टेटमेंट दिया हैं जिसके बाद से इसके शेयर की कीमत में भरी बढ़ोतरी देखि गयी।

ब्रोकरेज फर्म ने बताया की टाटा पावर के रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े सभी बुसिनेस्सेस की एबिटा मजबूत हैं। और साथ ही ब्रोकरेज ने कहा की टाटा पावर के पास रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में मजबूत मौके हैं। और इसके वैल्यू चैन में एबिटा भी मजबूत हैं। जिससे की आगे इसके शेयर भी भरी तेज़ी देखनी को मिलेगी।

इसे भी पढ़े: एक्सिस बैंक के पुअर जून रिजल्ट से शेयर में आयी 6 फीसदी की गिरावट।

विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने दिया 510 रु का नया टारगेट के साथ Buy रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म ने अपनी जारी किये गए रिपोर्ट में बताया हैं की टाटा पावर का रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में पकड़ मजबूत हैं और कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी के सभी डाइमेंशन्स को अपना रही हैं। जिससे की आने वाले कुछ दिनों में इसके शेयर में 21 फीसदी तक की बृद्धि आ सकती हैं। और इसके शेयर 510 रुपये के प्राइस टैग को छू सकते हैं। इस रिपोर्ट के बाद से टाटा पावर के शेयर प्राइस में 5% तक की बृद्धि आ चुकी हैं। और अभी टाटा पावर के शेयर की कीमत 445 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रहा हैं।

वही टाटा पावर कंपनी ने पिछले एक वर्ष में भी 100% से अधिक का रिटर्न दे चुकी हैं। इस कंपनी के शेयर का एक साल का लो प्राइस 219 रुपये हैं तो वही एक साल का हाई प्राइस 464 रुपये हैं। और अब कुछ ही दिन में इसके शेयर नया हाई बनाएंगे और जो 510 रु के प्राइस को छू लेंगे।

विदेशी ब्रोकरेज फर्म UBS ने नए टारगेट प्राइस के साथ इस शेयर को Buy रेटिंग दिया हैं ,और कहा हैं की आने वाले समय में कंपनी का बिज़नेस मजबूत होगा और इसके प्रॉफिट और रेवेन्यू में भी अच्छी खासी बृद्धि होगी। जिसका सीधे असर इसके शेयर पर दिखेगा।

इसे भी पढ़े: 10 दिन में 23% टुटा IRFC का शेयर , जाने कहा तक जायेगा।

टाटा पावर करने जा रही हैं 20,000 करोड़ रु से अधिक का निवेश

इसके साथ ही टाटा पावर के चेयरमैन ने कहा हैं की इस वित् वर्ष में टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र को बढ़ने के लिए 20000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। जिससे कंपनी को मजबूती मिलेगी। चेयरमैन नटराज चंद्रशेखरन ने कहा की यह निवेश पिछले वित् वर्ष में किये गए 12000 करोड़ रुपये से कही अलग होगा। इसके साथ साथ कंपनी सरकार से कुछ जरुरी मंजूरियां मिलने के बाद परमाणु रिएक्टर क्षेत्र में भी भागीदारी की सम्भावना तलाशेगी।

Disclaimer: इस वेबसाइट पर पब्लिश किये गए आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना हैं। हम अपने किसी भी आर्टिकल में अपने पाठको को कोई भी शेयर खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देते हैं।

Leave a Comment