बजाज ग्रुप की इस कंपनी को Power Grid Corporation of India से मिला 586 करोड़ का आर्डर, शेयर में आया 10% का उछाल

बजाज ग्रुप की एक पावर कंपनी जिसको पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया से 586 करोड़ रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ हैं। इस आर्डर की खबर जब भारतीय शेयर बाजार को लगी तो खबर मिलते ही इसके शेयर में सीधे 10 फीसदी की उछाल देखि गयी। कल करीब डेढ़ बजे के समय बाजार ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी Bajel Project Limited ने एक्सचेंज को बताया की उसे पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से एक बड़ा आर्डर मिला हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसे ही यह खबर बाजार को मिली वैसे ही Bajel Project के शेयर की कीमतों में 10 फीसदी से अधिक का उछाल आ गया। और आज भी इसके शेयर करीब 1 फीसदी से अधिक बृद्धि के साथ ट्रेंड कर रहा हैं। वही मार्केट के मैक्सिमम शेयर में भारी गिरावट देखि जा रही हैं। अभी इस कंपनी के शेयर की कीमत 290 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रहा हैं। जबकि आज से दो दिन पहले ही इस कंपनी के शेयर की कीमत मात्र 260 रुपये के आस पास थी।

Bajel Project को मिला 586.28 करोड़ रु का आर्डर

आपको बता दे की बाजेल प्रोजेक्ट कंपनी बजाज कंपनी की फुल स्वामित्व वाली एक सब्सिडियरी कंपनी हैं। जो इंजीनियरिंग और EPC सेक्टर में ही काम करती हैं। बजाज इलेक्ट्रिकल्स की सब्सिडियरी कंपनी Bajel Projects लिमिटेड अभित पावर डिस्ट्रीब्यूशन , पावर ट्रांस्मिसन ,मोनोपोल और EPC सेगमेंट में काम करती हैं।

कल कपय ने एक्सचेंज को बताया की उसे देश की पावर कंपनी पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से एक बड़ी आर्डर प्राप्त हुआ हैं जिसकी वैल्यू 586.28 करोड़ रुपये हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को तारीफ आधरित कॉम्पिटिटिव बिल्डिंग के जरिये राजस्थान REZ फेज-IV Part-D से बिजली निकासी के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम पर काम करेगा।

इस ट्रांसमिशन सिस्टम से जुड़े 765 KV D/C ब्यावर-मंदसौर PS ट्रांसमिशन लाइन-पार्ट 1 के लिए ट्रांसमिशन लाइन पैकेज TL01 पर काम करेगा। कंपनी को यह प्रोजेक्ट को मात्र 23 महीनो में इसे पुरे करना हैं। यह बड़ी आर्डर भारत के बेस्ट पावर कम्पनियो में से एक पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया से मिला हैं। जिसके बाद इसके शेयर में भी उछाल देखने को मिला।

इसे भी पढ़े: इस खनन कंपनी को दो राज्यों में मिला क्रोमियम खनन का काम ,शेयर रॉकेट की रफ़्तार से भागेंगे।

Bajel Project शेयर में आया 10 फीसदी का उछाल

जैसे ही कंपनी ने अपने इस बड़े आर्डर की जानकारी दी। इसके शेयर की कीमत शेयर बाजार में अचानक से 10% तक उछाल गए। और आज भी इसके शेयर की कीमत में एक फीसदी से अधिक की वृद्धि देखि जा रही हैं। आपको बता दे की आज से दो दिन पहले इस कंपनी के शेयर की कीमत मात्र 260 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रही थी।

लेकिन इस आर्डर के मिलने के बाद इसके शेयर में भरी उछाल आयी और बेयरिश मार्केट में भी 10 फीसदी तक उछाल गया। और आज इसके शेयर की कीमत करीब 290 रुपये से अधिक पर ट्रेंड कर रहा हैं। इस कंपनी के शेयर ने इसी महीने अपने ऑल टाइम हाई को तोड़ नया हाई बनाया जो की 330 रुपये का था। अभी कंपनी के शेयर अपने ऑल टाइम हाई से 40 रुपये कम पर ट्रेंड कर रहा हैं।

इसे भी पढ़े: रेलवे की इस कंपनी को मिला 186 करोड़ 81 लाख रुपये का आर्डर।

पिछले 6 महीने में दे चूका हैं 150% का रिटर्न

Bajel Project के शेयर इसी साल दिसंबर के लास्ट में शेयर बाजार में लिस्ट हुआ हैं। और लिस्ट होने के बाद से इसके शेयर ने अपने शेयर होल्डर्स और निवेशकों के पैसे को 150 फीसदी तक बढ़ा दिया हैं। जैसे की जनवरी में इस कंपनी के शेयर की कीमत मात्र 109 रुपये था। वही आज इसके शेयर की कीमत 290 रुपये पर ट्रेंड कर रहा हैं। देखे तो इस शेयर ने अपने इन्वेस्टर्स और शेयर होल्डर्स के पैसे को डेढ़ गुना से भी अह्दिक कर दिया हैं।

कंपनी की अभी मार्केट कैप्चर 3304 करोड़ रुपये का हैं तो वही इसका ROE भी 1.77% का हैं। लेकिन इस कंपनी के प्रॉफिट और रेवेन्यू को देखे तो इसके रेवेन्यू में लगातार ग्रोथ हो रहा हैं। वही इसके प्रॉफिट में भी तिमाही रूप से ग्रोथ हो रही हैं और अब कंपनी प्रॉफिट बना रही हैं। लेकिन आज से छह महीने पहले तक यह कंपनी नुकसान में चल रही थी। लेकिन पिछले तिमाही रिजल्ट के अनुसार कंपनी को 7.07 करोड़ रुपये का फायदा हुआ हैं।

Disclaimer: इस वेबसाइट पर पब्लिश किये गए आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना हैं। हम अपने आर्टिकल के माध्यम से किसी को भी कोई भी आर्टिकल खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देते हैं। इसीलिए अपने रिस्क पर ही इन्वेस्टमेंट करे।

Leave a Comment