इस खनन कंपनी को दो राज्यों में मिला ख़निज खनन का काम, शेयर रॉकेट की रफ़्तार से भागेंगे, एक साल में पैसे कर चुके हैं डबल

देश की बड़ी खनन कोम्पनिओ में से एक वेदांता लिमिटेड को बिहार और कर्नाटका राज्य में दो मिनरल खनन ब्लॉक मिला हैं। जिसकी जानकारी कंपनी ने पिछले कुछ दिन पहले दिया था। इस खबर के बाद वेदांता लिमिटेड के शेयर प्राइस पर असर दिखने लगा और जो शेयर प्राइस कुछ दिनों से गिरता हुआ नजर आ रहा था वो अब ऊपर उठता हुआ दिख रहा हैं।

हलाकि वेदांता लिमिटेड के शेयर में गिरावट मार्केट के नेगेटिव गिरावट के वजह से हो रहा था। और आज मार्केट थोड़ा बुलिश हैं तो आज इसके शेयर भी थोड़े बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। आपको पता होगा की वेदांता कंपनी देश की दिग्गज खनन कंपनी है जो नेचुरल रिसोर्सेज जैसे गैस, आयल , जिंक , लीड, सिल्वर , कॉपर ,आयरन , निकल , क्रोमियम , और अन्य खनिज खनन का काम करती हैं।

बिहार और कर्नाटक में मिला हैं दो ब्लॉक

कंपनी ने इसकी पुष्टि की की उसे बिहार और कर्नाटक में निकल क्रोमियम के दो ब्लॉक बिहार और कर्नाटक में मिले हैं। जैसे की देश की माइनिंग मिनिस्ट्री ने कर्नाटका में गोल्लाराहट्टी-मल्लेनहल्ली निकेल क्रोमियम और PGI Block को बेचने के लिए रखा था जो की अभी G4 लेवल पर हैं।

वही बिहार में मिनिस्ट्री ने जेनजाना निकेल क्रोमियम और PGI Block को बेचने के लिए रखा था जो अभी G३ लेवल पर हैं। जिसके बाद एक्सपर्ट्स का मानना हैं की वेदांता लिमिटेड कंपनी के शेयर में तेज़ी देखि जा सकती हैं और इसके शेयर प्राइस रॉकेट की रफ़्तार से तेज़ भागेंगे। अभी कंपनी के शेयर की कीमत 450 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रहा हैं।

इसे भी पढ़े: इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को रेलवे से मिला 709 करोड़ रुपये का आर्डर, राकेट से भी तेज़ भाग रहे शेयर।

Vedanta शेयर पिछले एक साल में पैसे को कर चूका हैं डबल

वही वेदांता कंपनी के शेयर पिछले एक साल में भी अच्छा रिटर्न दिए हैं। इसने अपने शेयर होल्डर्स और निवेशकों के पैसे को राकेट की रफ़्तार से बढ़ाया हैं और मात्र एक साल में ही इसने अपने शेयर होल्डर्स के पैसे को दुगुना कर चूका हैं। वही पिछले तीन सालो का रिकॉर्ड देखे तो इसने पिछले तीन सालो में अपने शेयर होल्डर्स को मात्र 70 फीसदी का ही रिटर्न दिया हैं। मतलब की पिछले एक साल में ही इसके शेयर ने अच्छी रिटर्न दिया हैं।

पिछले साल इस कंपनी के शेयर करीब 208 रुपये के निचले स्तर पर थे वही आज इसके प्राइस करीब 450 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रहा हैं। मतलब की देखा जाये तो इसने मात्र कुछ ही महीनो में इसने अपने शेयर होल्डर्स के पैसे को दुगुना कर दिया हैं। इस कंपनी के शेयर इसी साल ही अपने ऑल टाइम हाई 506 रुपये तक जा चुके हैं। और अब एक्सपर्ट्स का मन्ना हैं की यह बहुत जल्द ही अपने ऑल टाइम हाई को तोड़ देगा।

इसे भी पढ़े: टाटा पावर को मिला 16252 करोड़ का आर्डर , देश के सरकारी भवनों पर लगाना हैं सोलर पैनल।

ब्रोकरेज दे रहे हैं Buy रेटिंग, मार्च तिमाही में हुआ हैं 2273 करोड़ का फायदा

वही यदि एक्सपर्ट्स की रेटिंग देखे तो यह स्टॉक को देशी ब्रोकरेज कंपनी के एनालिटिक्स इस स्टॉक को 50% एनालिटिक्स खरीदने की रेटिंग दे रहे हैं तो वही 25 – 25 % एक्सपर्ट्स इसे सेल और होल्ड करने की रेटिंग दे रहे हैं। अभी इस कंपनी का मार्केट कैप्चर देखे तो इसका मार्केट कैप्चर करीब 163488 करोड़ रुपये हैं वही इसका ROE 10.42% हैं।

वही यह कंपनी अभी प्रॉफिटेबल हैं। इस कंपनी के मार्च के नतीजे के अनुसार 2273 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ हैं तो वही दिसंबर में 2868 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ हैं। लेकिन इसका प्रॉफिट उप डाउन ज्यादा हो रहा हैं और यदि इयरली देखा जाये तो इसका प्रॉफिट 2022 से ही लगातार कम हो रहा हैं।

Disclaimer: इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी उपलब्ध करना हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम किसी को भी कोई भी स्टॉक खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देते हैं।

Leave a Comment