Gold Financing की इन दो कंपनीओ में आ सकती हैं 22% तक की तेज़ी, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने दी खरीदने की सलाह

सोने की बढ़ती हुयी कीमत और सुप्पोर्टिज़ फैक्टर्स के कारण वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफ्फ्रीज़ ने गोल्ड फाइनेंसिंग की इन दो कोम्पनिओ के शेयर को खरीदने की सलाह दी हैं। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के अनुसार मुथूट फाइनेंस और मणप्पुरम फाइनेंस के कंपनी के शेयर में क्रमशः 18% और 22% की तेज़ी आ सकती हैं। और साथ ही इस ब्रोकरेज फर्म ने इन दोनों कम्पनीज के शेयर को buy रेटिंग दी हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ब्रोकरेज फर्म ने बताया की सोने की बढाती हुयी कीमत और सुप्पोर्टीवे फैक्टर्स के कारण इन दोनों स्टॉक के कीमतों में आने वाले कुछ दिनों में तेज़ी देखने को मिल सकती हैं। बढ़ती हुयी सोने की कीमतों से इन तरह के नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी को ज्यादा फायदा होता हैं और जिसका असर इनके शेयर की कीमतों पर भी देखने को मिलता हैं।

Muthoot Finance और Manappuram फाइनेंस का के शेयर में 18% से 22% की वृद्धि

ब्रोकरेज फर्म ने इन दोनों नॉन बैंकिंग फिनांशल कंपनी NBFCs के शेयर में 22 फीसदी तक की तेज़ी आ सकती हैं। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कहा की जिस प्रकार से सोने की कीमतों में बृद्धि हो रही हैं उससे इन जैसी कम्पनीज को ज्यादा फायदा होता हैं और इनके कम्पटीशन में कमी और डायवर्सिफिकेशन में लाभ होता हैं। जिससे इन कंपनी की शेयर प्राइस में बढ़त देखि जा सकती हैं।

ब्रोकरेज फर्म ने कहा हैं की आने वाले कुछ दिनों में इन दोनों कंपनी के शेयर में बृद्धि देखि जा सकती हैं। फर्म ने कहा हैं की मुथूट फाइनेंस के शेयर प्राइस लगभग 2200 रुपये तक जा सकते हैं तो वही मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर प्राइस 270 रुपये को छू सकते हैं।

इसे भी पढ़े: तिमाही रिजल्ट के बाद इनफ़ोसिस के शेयर में पांच फीसदी की उछाल।

19th जुलाई को शेयर मार्केट में कैसा रहा प्रदर्शन

19th जुलाई को मुथूट फाइनेंस के शेयर प्राइस 1850 रुपये पर ओपन हुआ और शाम होते होते 1841 रुपये पर बंद हुआ। हालाँकि पिछले कुछ दिनों से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखि जा रही हैं। अधिकतम शेयर पिछले एक सप्ताह में 10 फीसदी तक गिर चुके हैं। लेकिन इतनी नेगेटिव मार्किट फ्लो होने के बाद भी इस शेयर में एक सप्ताह में सिर्फ 1 फीसदी की ही गिरावट हुयी हैं।

वही मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर प्राइस 19th जुलाई को 230 रुपये पर ओपन होकर 216 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर प्राइस में लगभग 5 फीसदी की गिरावट देखि गयी हैं। वही इस शेयर ने पिछले एक सप्ताह में एवरेज 3.60 फीसदी की गिरावट दर्ज की हैं।

इसे भी पढ़े; दो रुपये के इस एनर्जी स्टॉक ने मात्र चार वर्ष में एक लाख को बना दिया हैं 23 लाख रुपये।

कैसा रहा हैं पिछले एक वर्षो का रिटर्न

यदि हम इन दोनों फाइनेंस कोम्पनिओ की पिछले एक वर्ष का रिटर्न देखे तो इसके शेयर ने अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को लगभग 41 से 71 फीसदी तक का रिटर्न दिया हैं। जैसे की पिछले वर्ष मुथूट फाइनेंस की शेयर की कीमत मात्र 1182 रुपये थी वही अभी इसके एक शेयर की कीमत 1841 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रहा हैं। मतलब की मुथूट फाइनेंस ने एक वर्ष में 42 फीसदी का रिटर्न दिया हैं।

वही मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी के शेयर की कीमत पिछले वर्ष मात्र 124 रुपये थी जो आज इसके एक शेयर की कीमत लगभग 216 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रहा हैं। मतलब की इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स और शेयर होल्डर्स को पिछले एक वर्ष में लगभग 72 फीसदी का रिटर्न दिया हैं।

Disclaimer: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए दिया गया हैं। हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से किसी को भी कोई भी शेयर खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं। इसीलिए किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवीज़र से सलाह जरूर ले।

Leave a Comment