जून तिमाही रिजल्ट के बाद Infosys के शेयर में 5% तक उछाल, ऑल टाइम हाई को तोड़ 1844 रुपये तक पहुंच शेयर प्राइस

पिछले एक वर्ष में आईटी सेक्टर के स्टॉक्स ने अपने शेयर होल्डर्स को कुछ खास रिटर्न नहीं दिए हैं। लेकिन अब लगता हैं की आईटी शेयर के दिन भी वापस आ गए हैं। आईटी सेक्टर के स्टॉक में पिछले कुछ दिनों से तेज़ी देखि जा रही हैं। आईटी सेक्टर के टॉप कंपनी में से एक इनफ़ोसिस के शेयर ने भी कभी समय बाद बुलिश ट्रेंड दिखाया हैं और अपने ऑल टाइम हाई को ब्रेक कर 1800 रुपये के प्राइस टैग को पार कर चूका हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पिछले एक वर्ष से लगातार गिरावट और ताल मटोल के बाद आईटी सेक्टर के इस स्टॉक की कीमतों में थोड़ी उछाल देखि जा रही हैं। आज मार्केट ओपन होते ही इनफ़ोसिस के शेयर के प्राइस में तेज़ी देखने को मिली और यह शेयर अपने आल टाइम हाई को तोड़ते हुए 1844 रुपये के प्राइस को छू लिया। वही पिछले दिन यह स्टॉक भी बुलिश था और अच्छी ग्रोथ के बाद कल शाम को यह स्टॉक 1758 रुपये पर जाकर बंद हुआ था।

Infosys Limited के शेयर में पिछले एक महीने में 20% की तेज़ी

वैसे तो इनफ़ोसिस स्टॉक के शेयर प्राइस पिछले एक वर्ष में अपने इन्वेस्टर्स को तड़पा रहा था और कभी भी इसने अपने आल टाइम हाई को ब्रेक नहीं किया था। और नहीं कभी लगातार ग्रोथ दिया हैं। लेकिन जून महीने से ही इनफ़ोसिस सहित और आईटी सेक्टर के स्टॉक में तेज़ी देखि गयी। और इसके साथ ही इनफ़ोसिस के शेयर ने भी कभी इंतज़ार करवाने के बाद अपने इन्वेस्टर्स को भी खुश करना चाहा और मात्र एक महीने में ही इसने 20 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे डाला।

आज से एक महीने पहले यानि की 19th जून को इनफ़ोसिस लिमिटेड के शेयर की कीमत मात्र 1498 रुपये के आस पास थी। जो की लगातार ग्रोथ के बाद आज 19th जुलाई को इसके शेयर अपने पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 1844 रुपये पर पहुंच गए। जो की यदि हम देखे तो यह करीब 20% से भी अधिक का रिटर्न हैं।

इसे भी पढ़े: इस टेलीकॉम कंपनी दे रही हैं भयंकर रिटर्न, मात्र एक महीने में दिया इतना रिटर्न की इसके शेयर होल्डर्स हो गए मालामाल।

2040 रुपये तक जा सकता हैं इनफ़ोसिस के शेयर की कीमत

इस वर्ष इनफ़ोसिस के शेयर अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं और इसकी परफॉरमेंस और ग्रोथ रिपोर्ट को देखकर एक्सपर्ट्स का मानना हैं की इस साल इनफ़ोसिस के शेयर 2040 रुपये के आकड़े को छू सकते हैं। आज इनफ़ोसिस के शेयर में मार्केट ओपन होते ही 5 फीसदी की छलांग लगाकर 1844 रुपये के प्राइस टैग को छू लिए।

बताया जा रहा हैं की ऐसा इनफ़ोसिस के 2024 के दूसरे तिमाही क रिजल्ट के कारण हुआ हैं। क्यूंकि कंपनी ने एक दिन पहले ही अपने जून के रिजल्ट घोषित किये थे। जिसमे कंपनी ने अच्छी ग्रोथ दर्ज की हैं जिसके बाद से इनफ़ोसिस के शेयर में उछाल देखि जा रही हैं।

इसे भी पढ़े: इरेडा के शेयर होल्डर्स के खुशखबरी, इरेडा के शेयर में वापस शुरू हुयी रैली।

कंपनी ने अप्रैल जून रिजल्ट में किया हैं 6368 करोड़ रुपये का फायदा

इनफ़ोसिस कंपनी ने 18 जुलाई को जून के रिजल्ट को घोषित किया जिसमे कंपनी ने टोटल PAT 6368 करोड़ रुपये का फायदा किया हैं। यदि इसकी तुलना पिछले साल में जून के रिजल्ट से किया जाये तो यह करीब 71 फीसदी अधिक ग्रोथ हैं। और जब कंपनी ने एक वर्ष में इतनी ग्रोथ की हैं तो इसके शेयर की कीमत का राकेट बनना तो बनता हैं। और इसका असर आज इसके शेयर पर भी दिखा। और कंपनी के शेयर आज पांच फीसदी तक उछाल मरते हुए कंपनी के शेयर की कीमत 1844 रुपये तक पहुंच गया।

यदि कंपनी के पिछले एक वर्ष का शेयर प्राइस का डाटा देखे तो कंपनी ने पिछले 11 मंथ में सिर्फ एक फीसदी का रिटर्न दिया हैं जो की इसके शेयर होल्डर्स के लिए निराशाजनक था। लेकिन कंपनी ने पिछले एक मंथ में भी टोटल 20 फीसदी का रिटर्न दे दिया। ऐसे में जिस भी शेयर होल्डर्स ने इसके शेयर को होल्ड किया होगा उसे उसके एक वर्ष के होल्ड करने का फायदा एक महीने में मिल गया होगा।

Disclaimer: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए दिया गया हैं। हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से किसी को भी कोई भी शेयर खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं। इसीलिए किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवीज़र से सलाह जरूर ले।

Leave a Comment