क्या खत्म हुयी शेयर बाजार की रैली, IREDA, IRFC, RVNL, Ircon, HAL सहित PSU Stocks हुए धरासायी, 5% तक गिरा प्राइस

आज भारतीय शेयर बाजार ओपन होते ही कोम्पनिओ के शेयर की कीमत गिरने लगे। और कुछ टाइम थोड़ा रिकवर हुए लेकिन फिर वापस गिरने लगे। इससे रिटेल और छोटे मोटे इन्वेस्टर्स में खलबली मच गयी हैं। और यह गिरावट सबसे अधिक PSU स्टॉक्स पर देखि गयी। जैसे की सबसे अधिक गिरावट डिफेंस और रेलवे सेक्टर के स्टॉक्स में देखने को मिल रही हैं।

जैसे की शेयर बाजार ओपन होते हैं डिफेंस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी HAL ने 6 फीसदी की गिरावट दर्ज कर दिया और इसकी प्राइस लगभग 5325 रुपये से गिरकर 4975 रुपये पर आ गयी। वही Mazagon Dock Ship और कोचीन शिपयार्ड में भी भारी गिरावट दर्ज की गई।

तो ऐसे में जो नए और छोटे इन्वेस्टर्स हैं उनमे खलबली मच गयी और उनके अंदर कई सारे सवाल उमड़ रहे हैं ,जैसे की किसी को लग रहा हैं की भारतीय शेयर बाजार की रैली अब ख़त्म हो गयी। क्यूंकि डिफेंस सेक्टर के साथ साथ रेलवे सेक्टर के स्टॉक के शेयर प्राइस में भी भारी गिरावट दर्ज की रही हैं।

IREDA में भी 6 फीसदी से अधिक की गिरावट जारी

भारतीय रेनेवाले डेवलपमेंट एजेंसी के शेयर की कीमत में वैसे तो पिछले तीन दिनों से गिरावट जारी हैं और इसकी गिरावट की वजह एक ब्रोकरेज फर्म का रिपोर्ट हैं। एक ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल के अनुसार इरेडा के शेयर प्राइस में लगभग 58% तक की गिरावट देखि जा सकती हैं।

और ऐसा इसीलिए हो रहा हैं क्यूंकि इस ब्रोकरेज फर्म के अनुसार इरेडा के एअर्निंग ग्रोथ और लोन ग्रोथ का रेश्यो मैच नहीं कर पायेगा। क्यूंकि इस कंपनी पर मार्जिन का प्रेशर होगा। जिसके बाद से इरेडा के शेयर प्राइस में लगातार गिरावट जारी हैं। और आज भी इसके शेयर की कीमत में लगभग 6 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज हो चुकी हैं और शाम तक शयद और बढे या रिकवर करे।

Railway PSU स्टॉक्स IRFC, RVNL, और इरकोन में भी भरी गिरावट जारी

इरेडा और डिफेंस सेक्टर PSU स्टॉक्स के साथ साथ रेलवे के PSU स्टॉक्स में भी मार्केट ओपन होने के बाद से ही गिरावट जारी हैं। जैसे की IRFC आज सुबह बाजार ओपन होते ही 5 फीसदी से अधिक गिर गया और इसकी शेयर की कीमत 212 रुपये से गिरकर 201 रुपये तक पहुंच गया। अभी भी इसमें लगभग 4 फीसदी की गिरावट जारी हैं।

इसके अलावा RVNL और इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर प्राइस में भी भरी गिरावट हुयी और अभी भी ये स्टॉक की शेयर की प्राइस गिर ही रहा हैं। जैसे की आज रेलवे विकास निगम लिमिटेड के शेयर प्राइस में 6 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज हुयी और इसका प्राइस 626 रुपये से गिरकर 582 रुपये तक पहुंच गया। और अभी इसके शेयर की कीमतों में 4 से 5 फीसदी की गिरावट जारी हैं।

वही इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर प्राइस में भी लगभग तीन से चार परसेंटेज की गिरावट दर्ज की गयी गई। अभी इरकॉन इंटरनेशनल की शेयर की कीमत 311 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रही हैं। जबकि सुबह में इसकी प्राइस 323 रुपये से गिरकर सीधे 307 रुपये पर आ गया। फ़िलहाल अभी भी इसके शेयर में तीन से चार फीसदी की गिरावट जारी हैं।

क्या शेयर बाजार की रैली ख़तम हुयी

पिछले कुछ महीनो से भारतीय शेयर बाजार के शेयर राकेट की रफ़्तार से ग्रोथ कर रहे हैं। किसी स्टॉक ने अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को दस गुना कर दिया तो किसी से तीन गुना चार गुना कर दिया। बहुत कम ही स्टॉक होंगे जिसने पिछले महीने में अपने इन्वेस्टर्स के पैसे पर रिटर्न बना कर नहीं दिया हो।

ऐसे में इस गिरावट से लोगो को लगता हैं भारतीय शेयर बाजार की रैली अब ख़त्म हो गयी हैं। आपको क्या लगता हैं कमेंट में जरूर बताये। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं। यह रैली कंपनी की ग्रोथ और देश की विकास की गति को देखते हुए बढ़ती हैं। और ये गिरावट हुयी हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं हैं की अब शेयर बाजार की कंपनी रिटर्न नहीं देगी या आपक्से पैसे दुब जायेंगे।

लेकिन आपको कोई भी कंपनी में पैसे लगाने से पहले अच्छे से जाँच पड़ताल कर लेनी चाहिए तभी आपको अपने पैसे डालने चाहिए। नहीं तो आपका एक गलत कदम आपके पैसे का नुकसान कर सकता हैं।

Disclaimer: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए दिया गया हैं। हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से किसी को भी कोई भी शेयर खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं। इसीलिए किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवीज़र से सलाह जरूर ले।

Leave a Comment