पेंट इंडस्ट्री की इस दिग्गज कंपनी को किसकी नजर लग गयी, पिछले तीन वर्षो से नहीं दिया हैं रिटर्न, एक वर्ष में 13% गिर चूका हैं शेयर

पेंट इंडस्ट्री की दिग्गज और महाराजा कंपनी एशियाई पेंट्स लिमिटेड के शेयर लगातार गिर रहे हैं और पिछले एक वर्ष में इसके शेयर की कीमतों में 13% से भी अधिक की गिरावट दर्ज की जा चुकी हैं। और यदि पिछले तीन वर्षो का डाटा देखे तो इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को एक भी रूपया बना कर नहीं दिया हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक समय पर एशियाई पेंट्स की भारतीय शेयर बाजार में नाम चलता था और हर कोई एशियाई पेंट्स को खरीदने का सलाह देता नजर आ रहा था। लेकिन पिछले तीन वर्षो में कंपनी की शेयर की हालत कुछ ठीक नहीं लग रही हैं। अपने इंडस्ट्री की राजा कंपनी को पता नहीं किसकी नजर लग गयी। पिछले एक वर्ष में इसने अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को 13% कम कर दिया हैं।

देश की सबसे बड़ी पेंट की कंपनी हैं Asian Paints Ltd

आपको बता दे की Asian Paints Limited भारत की सबसे बड़ी पेंट्स की कंपनी हैं और यदि पुरे एशिया की बात करे तो यह पुरे एशिया की चौथी सबसे बड़ी पेंट की कंपनी हैं। लेकिन पिछले कुछ वर्षो में बढ़ते कम्पटीशन के कारण इसके ग्राहकों और इसके प्रोडक्ट की बिक्री में कुछ उतार चढाव हुआ हैं जिसका असर इसके शेयर प्राइस पर भी देखने को मिला हैं।

Asian Paints Limited एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी हैं जो कई देशो में अपने प्रोडक्ट्स को सेल करती हैं। अभी इस कंपनी का मार्केट कैप्चर 2,85,304 करोड़ रूपए हैं। और यदि हम इसके शेयर की कीमत की बात करे तो अभी इसके शेयर की प्राइस लगभग 2900 के आस पास ट्रेंड कर रहा हैं।

क्यों लगातार गिर रहा हैं Asian Paints का शेयर प्राइस

अभी Asian Paints Limited की शेयर प्राइस लगभग 2900 रुपये के आस पास चल रहा हैं। वही पिछले तीन वर्षो से इसकी शेयर की कीमत 2500 से 3500 रुपये के बिच में ट्रेंड कर रहा हैं। इसके शेयर में उत्तार चढाव जारी हैं। कई ब्रोकरेज एजेंसी का मानना हैं की Asian Paints के बढ़ाते कम्पेशन इसके शेयर प्राइस के इस कंडीशन के जिम्मेदार हैं। इसके बढ़ाते कम्पटीशन और मार्किट के ट्रेंड के अनुसार कंपनी अपने ग्राहकों का बनाये रखने में असमर्थ हो रही हैं जिसका असर कंपनी के मार्जिन पर पढ़ रहा हैं।

इसे भी पढ़े: इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर को कर दिया हैं कंगाल, पिछले तीन साल में 98% गिरा शेयर।

इस दिग्गज कंपनी के शेयर पिछले एक वर्ष में 13% गिर चूका हैं। जैसे की पिछले वर्ष इस कंपनी के शेयर की कीमत अराउंड 3500 रुपये के पास थी जो इस वर्ष अभी 2900 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रही हैं। इसके फाइनेंसियल और ग्रोथ रेश्यो को देखकर होन्ग कोंग बेस्ड एक ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इसके शेयर को Sell रेटिंग दे हैं। और भारत की टॉप ब्रोकर Groww पर भी अधिकतम लगभग 37% एनालिटिक्स ने इसको Sell रेटिंग दी हैं। वही 31% एनालिटिक्स ने इस कंपनी के शेयर को होल्ड और buy रेटिंग भी दी हैं।

जुलाई के बाद बढ़ सकती हैं Asian Paints की शेयर प्राइस

और साथ ही एक न्यूज़ ये भी आ रही हैं हैं पेंट्स कम्पनीज जैसे Asian Paints और बर्गर पेंट्स अपने प्रोडक्ट्स की प्राइसिंग को बढ़ाने जा रही हैं। जिससे की इनकी मार्जिन में इम्प्रूवमेंट होगी। जिसके बाद कुछ इन्वेस्टर्स और एक्सपर्ट्स का कहना हैं की यदि कंपनी आने प्रोडक्ट्स की प्राइसिंग को बढाती हैं तो इनकी मार्जिन भी बढ़ेगी और जिसका असर इन कंपनी की शेयर की प्राइस पर भी देखने को मिलेगी।

कंपनी ने अपने 2024 के पहले तिमाही का रिजल्ट घोषित कर दिया हैं जिसमे इस कंपनी को टोटल 1275 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था जो की पछले तिमाही से कम था। लेकिन बताया जा रहा था की ऐसा 2024 लोक सभा चुनाव की वजह से हुआ था क्यूंकि चुनाव की वजह से एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट पर असर पड़ी थी।

लेकिन आज 17th जुलाई को कंपनी 2024 के दूसरे तिमाही का रिजल्ट घोषित करने वाली हैं। अब देखना यह हैं की क्या कंपनी ने अपने प्रॉफिट में इम्प्रूवमेंट किया हैं या फिर डाउन ही हुआ हैं। यदि कंपनी आज के रिजल्ट में अपने रेवेन्यू और प्रॉफिट में अच्छी खासी इम्प्रूवमेंट करती नजर आती हैं तो हो सकता हैं की उसका असर इसकी शेयर की कीमतों पर भी पड़े।

Disclaimer: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए दिया गया हैं। हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से किसी को भी कोई भी शेयर खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं। इसीलिए किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवीज़र से सलाह जरूर ले।

इसे भी पढ़े: Abbott India लिमिटेड देने जा रही हैं 410 रुपये का भयंकर डिविडेंड। इस दिन क्रेडिट होगा पैसा।

Leave a Comment