दो दिनों से लगातार क्यों गिर रहा है IREDA के शेयर, वजह जान हो जाएंगे दंग

Indian Renewable Energy Development Agency यानी कि IREDA के शेयर में पिछले दो दिनों से गिरावट जारी है। इसकी शेयर की कीमत पिछले दो दिनों में 310 रूपए से टूटकर 273 रूपये तक आ पहुंचा है। ऐसे में बहुत सारे इन्वेस्टर परेशान हैं कि आखिरकार इरेडा कंपनी के शेयर्स में अचानक से इतनी गिरावट क्यों हो रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IREDA के शेयर की कीमत पीछले एक वर्षो में 450% से भी अधिक का रिटर्न दे चुकी हैं। ऐसे में लोगों का शक है कि अब ireda का समय ख़त्म हो गया और अब ये लगातार गिरेगा। लेकीन हम आपको बता दे कि इसके शेयर के लगातार गिरने की असली वजह कुछ और है।

क्यों गिर रहा है IREDA की शेयर प्राइस

आपको बता दें कि IREDA के शेयर प्राइस गिरने की असली वजह अलग अलग एक्सपर्ट्स के अनुसार डिफरेंट हो गया है, कुछ investers का मानना है कि इसके शेयर के कीमतों में गिरावट प्रॉफिट बुकिंग की वजह से हो रहा है। वहीं कुछ का अनुमान है कि यह नॉर्मल हैं। अक्सर मैक्सिमम शेयर एक बडी रैली के बाद थोड़ी गिरता है।

लेकिन एक ब्रोकरेज फर्म एजेंसी फिलिपकैपिटल के अनुसार इसके शेयर की कीमतों में बड़ी गिरावट आ सकती हैं। इस एजेंसी के अकॉर्डिंग IREDA के मार्जिन प्रेशर के कारण earning growth और लोन growth का मैच नहीं हों पाएगा। जिसके कारण इसके शेयर प्राइस में 58% तक की गिरावट देखी जा सकती हैं।

इसे भी पढ़े: अपोलो माइक्रो सिस्टम ने लगाया दूसरे दिन भी अप्पर सर्किट।

लगातार तीसरे दिन भी गिरावट जारी

आज 18th जुलाई को भी इरेडा के शेयर की कीमतों में गिरावट जारी हैं। आज मार्केट ओपन होते ही 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी। और इसका शेयर प्राइस 267 रुपये से गिरकर 252 रुपये पर आ गया। हलाकि अभी इरेडा के शेयर प्राइस में कुछ रिकवरी हुआ हैं और अभी इरेडा की शेयर प्राइस 260 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रही हैं। लेकिन अभी भी इसके शेयर प्राइस में पिछले ट्रेडिंग डे के मुकाबले 4 फीसदी की गिरावट हैं।

IREDA के शेयर को बेचें या होल्ड करें

ऐसे में बहुत सारे इन्वेस्टर्स डाउट में हैं कि IREDA के शेयर्स को होल्ड करें या बेच कर निकल जाए। तो ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपने शेयर किस उद्देश्य से लिया है। यदि आप शॉर्ट टर्म में प्रॉफिट कमाने के लिए ये शेयर लिए हैं तो आपको निर्णय लेना चाहिए। लेकीन यदि आपने लॉन्ग टर्म के लिए लिया है तो आप इसे होल्ड कर सकते है।

IREDA एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी हैं और अभी भारत सरकार रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर को लेकर काफी उत्साहित हैं। तो लॉन्ग टर्म में ये शेयर उपर ही जायेगा।

और जैसे की आप लोगों ने देखा होगा की इसके शेयर पीछले एक वर्ष में जब से यह लिस्ट हुआ है तब से बुलिश ही हैं। और लिस्ट होने के बाद से इसने क़रीब 450% से अधिक का रिटर्न दे चूका है।

IREDA का शेयर खरीदने का यह मौका है या धोखा

अभी ireda के शेयर प्राइस लगातार दो दीन से गीर रहा है। ऐसे में कुछ लोगों को कहना है कि यह इरेड़ा का शेयर खरीदने का सुनहरा मौका है। तो आपको बता दें कि जी हां ये नए इन्वेस्टर्स के लिए एक मौका जरूर हो सकता है। क्यूंकि जैसी ही इसकी ये गिरावट थमेगी इसको रॉकेट होने से कोई नहीं रोक सकता। ओर जैसे कि आप लोग जानते ही होंगे की इसी महिने बजट आने वाला है तो बताया जा रहा है कि इस बजट के बाद IREDA और अन्य ग्रीन एनर्जी के कंपनियों के शेयर में भयंकर वृद्धि देखी जा सकती हैं।

इसे भी पढ़े: इरेडा ने जारी किया जून तिमाही का रिजल्ट कंपनी को हुआ हैं करोड़ो का फायदा।

Leave a Comment