Defense सेक्टर का यह पैनी स्टॉक दो दिनों से लगातार लगा रहा हैं अपर सर्किट, Indian Army से मिला हैं आर्डर

डिफेन्स और एयरोस्पेस की एक कंपनी के शेयर्स में लगातार दो दिनों से अप्पर सर्किट लग रहा हैं। यह कंपनी का शेयर की कीमत अभी सिर्फ 115 रुपये पर ट्रेंड कर रहा हैं। इस कंपनी को फ़िलहाल में इंडियन आर्मी से आर्डर मिला हैं जिसके कारण इसके शेयर के प्राइस में लगातार दो दिनों से अप्पर सर्किट लग रहा हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं उसका नाम हैं Apollo Micro System Limited, यह एक डिफेन्स और aerospace कैटेगरी की कंपनी हैं जो डिफेंस सेक्टर में वर्क करती हैं। यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट की डिज़ाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग करती हैं।

क्यों बढ़ रहा हैं Apollo Micro System शेयर का प्राइस

भारतीय शेयर बाजार की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम लिमिटेड के शेयर प्राइस में पिछले लगातार दो दिनों से upper सर्किट लग रहा हैं। पिछले दो दिनों में इसके शेयर की कीमत 104.50 रुपये से आज 115.24 रुपये हो गए हैं। पिछले दो दिनों में इसके शेयर की कीमत में 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखि गयी हैं।

बताया जा रहा हैं की इसके शेयर के कीमतों में लगातार दो दिनों से अप्पर सर्किट लगाने की वजह हैं इसको आर्डर मिलना। इस कंपनी को Indian Army से आर्डर मिला हैं। जिसके बाद से इसके शेयर राकेट बने हुए हैं। आज 16 जुलाई को भी इसके शेयर अप्पर सर्किट के साथ ही ओपन हुए हैं। और अभी इसके एक शेयर की कीमत 115.24 रुपये पर ट्रेंड कर रहा हैं।

इसे भी पढ़े: आ गया हैं इरेडा के 2024 के Q2 का रिजल्ट, कंपनी को हुआ हैं करोड़ का फायदा।

Indian Army ने दिया हैं Make II Project के तहत आर्डर

अपोलो माइक्रो सिस्टम ने कहा की इंडियन आर्मी ने हमे यह प्रोजेक्ट DAP-2020 की Make II Project के तहत यह आर्डर दिया हैं। मतलब की अपोलो माइक्रो सिस्टम को DAP-2020 Make II Project के तहत वाहन माउंटेड काउंटर स्वार्म ड्रोन सिस्टम की खरीद के लिए Indian Army से आर्डर मिला हैं। जिसके बाद से इस कंपनी के शेयर राकेट बने हुए हैं और लगातार दूसरे दिन भी इसके शेयर्स ने अप्पर सर्किट लगाया हैं।

आपको बता दे की यह एक स्माल कैप की कंपनी हैं जिसका अभी मार्किट कैप्चर 3282 करोड़ रुपये हैं। हालांकि यह कंपनी पिछले अच्छी रेवेन्यू और फायदे कर रही हैं। जैसे की पिछले वर्ष 2022 में इसने टोटल 14.62 करोड़ का प्रॉफिट किया था जबकि अगले साल 2023 में यह प्रॉफिट बढ़कर 18.74 करोड़ रुपये हो गया हैं। और इसके रेवेन्यू में भी अच्छी खासी ग्रोथ हुआ हैं।

इस कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट के लगातार ग्रोथ का असर इसके शेयर प्राइस पर भी दिखा हैं। पिछले एक वर्ष में इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को डबल कर दिया हैं। इसके शेयर्स ने पिछले एक वर्ष में लगभग 100% से अधिक का रिटर्न दिया हैं।

इसे भी पढ़े: टॉप स्टॉक जिसने दिया हैं पिछले एक वर्ष में सबसे जबरदस्त रिटर्न।

Leave a Comment