आज आएगा इन चार दिग्गज कंपनीओ का 2024 Q2 का रिजल्ट, इनके शेयर के प्राइस पर पड़ सकता हैं इसका असर

आज भारतीय शेयर बाजार की इन चार दिग्गज कंपनीओ का 2024 के Q2 का रिजल्ट आने वाला हैं। जिसके बाद इन कंपनीओ के शेयर के प्राइस पर असर दिख सकता हैं। जैसे की हमेशा देखा जाता हैं की जिस कंपनी का रिजल्ट ग्रोथ में रहता हैं और एक्सपेक्टेशन के अनुसार आता हैं , उस कंपनी के शेयर के कीमतों में भारी उछाल आता हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो आज भी इन चार दिग्गज कंपनीओ का रिजल्ट आने वाला हैं। और ये चारो कंपनीआं भारतीय शेयर बाजार की अच्छी और जानी मानी कंपनी हैं। इन चारो कम्पनीओ का लिस्ट हमने निचे दिया हैं। जिनमे पहले नंबर पर Jio Financial Services Limited हैं।

Jio Financial Services Ltd 2024 Q2 Result

Jio Financial Services Limited एक भारतीय बेस्ड कंपनी हैं जिसका अभी मार्केट कैप्चर 2,22,587 करोड़ रुपये हैं। इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को पिछले एक साल में अच्छा खाशा रिटर्न बना कर दिया हैं। अभी जुलाई में जिओ फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड कंपनी के शेयर की कीमत 353 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रहा हैं। इस कंपनी ने पिछले एक वर्ष में अपने इन्वेस्टर्स को 35% का प्रॉफिट बना कर दिया हैं। और आज 15th जुलाई को इसका 2024 के Q2 का रिजल्ट आने वाला हैं। जिसके बाद इसके शेयर के कीमतों में मूवमेंट हो सकता हैं।

इसे भी पढ़े: इरेडा का जलवा हैं जारी , सेकंड क्वार्टर रिजल्ट में 384 करोड़ का मुनाफा।

HDFC Life Insurance Company Limited

आज जिओ फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड के साथ आज HDFC Life Insurance Company Limited का भी 2024 के सेकंड क्वार्टर का रिजल्ट आने वाला हैं। आपको बता दे की यह कंपनी भी भारतीय शेयर बाजार में अपना धाक बनाये हुए हैं और अभी इसका मार्केट कैप्चर करीब 1,36,716 करोड़ रुपये हैं।

इस कंपनी ने पिछले एक वर्ष में अपने इन्वेस्टर्स को कुछ अच्छा रिटर्न बना कर नहीं दिया हैं। अभी इसके शेयर की कीमत 641 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रहा हैं। यदि हम सालाना रिटर्न की बात करे तो इस कंपनी ने पिछले एक साल में अपने इन्वेस्टर्स का करीब 5% परसेंट का नुकसान किया हैं। लेकिन आज इसका रिजल्ट आने वाला हैं और यह पिछले एक महीने से अच्छा ग्रोथ किया हैं।

HDFC Asset Management Company Limited

HDFC Asset Management Company Limited का भी आज 2024 के सेकंड क्वार्टर का रिजल्ट आने वाला हैं। और आपको बता दे की इस कंपनी ने पिछले एक वर्ष में अपने इन्वेस्टर्स को रिटर्न देकर खुश कर दिया हैं। इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को पिछले एक वर्ष में कुल 76.65% से अधिक का रिटर्न बना कर दिया हैं।

अभी इस कंपनी का मार्केट कैप्चर भारतीय बाजार में करीब 89021 करोड़ रुपये का हैं। और इसके शेयर की कीमत अभी 4290 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रहा हैं। और आशा हैं की इस Q2 रिजल्ट के बाद इसके शेयर्स में जोरदार बढ़त देखि जा सकती हैं। पिछले क्वार्टर में इस कंपनी ने अच्छा प्रॉफिट बनाया था। और आशा हैं की इस रिजल्ट में भी ये कंपनी कुछ अच्छा ही करेगी।

इसे भी पढ़े: ये हैं सबसे अधिक रिटर्न देने वाले कुछ स्टॉक्स जिन्होंने इन्वेस्टर्स को कर दिया हैं मालामाल।

Bank of Maharashtra

वैसे तो आज इस कंपनी का रिजल्ट आने वाला हैं , लेकिन इस कंपनी ने तो पहले से ही इन्वेस्टर्स को खुश कर रखा हैं। इस बैंक ने अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को पिछले एक वर्ष में दुगुना से अधिक कर कर दिया हैं। इस कंपनी ने पिछले एक वर्ष में 120% से भी अधिक का रिटर्न दिया हैं। मतलब की इस कंपनी में यदि पिछले वर्ष किसी ने एक लाख रुपये इन्वेस्ट किया होंगे तो आज उसका कीमत 2,20,000 रुपये हो चुके होंगे।

यह कंपनी लगातार अपने प्रॉफिट और रेवेन्यू में ग्रोथ कर रही हैं। और आशा हैं की इस बार सेकंड रिजल्ट में भी इसका जलवा बरकरार रहेगा। अभी आपको बता दे की इसके शेयर की कीमत मात्र 69 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रहा हैं। जो हाईएस्ट 73.50 रुपये तक गया हुआ हैं। यदि ऐसे में इसका रिजल्ट पॉजिटिव आता हैं तो इसका असर दिख सकता हैं। पहले क्वार्टर रिजल्ट में इस कंपनी ने टोटल 1218 करोड़ रुपये का प्रॉफिट generate किया हैं।

Leave a Comment