IREDA का जलवा हैं जारी, 2024 के Q2 में हुआ 384 करोड़ रुपये का Profit, Revenue में भी हुयी भारी बढ़ोतरी

भारत सरकार की कंपनी IREDA का 2024 के दूसरे क्वार्टर का रिजल्ट आ गया हैं। इरेडा ने अपने दूसरी तिमाही में अच्छी खासी की बढ़ोतरी की हैं। और यह लगातार ग्रोथ करती नजर आ रही हैं। जिसका असर डायरेक्ट इसके शेयर प्राइस पर नजर आ रहा हैं। जैसे की पिछले कुछ दिनों से आप सभी देख रहे होंगे की IREDA के शेयर प्राइस में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं और इसके साथ ही इसका प्राइस 300 रुपये के पार जा पंहुचा हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शुक्रवार को इसके शेयर के प्राइस में लगभग 7% तक का उछाल आया और इसकी प्राइस आल टाइम हाई को पर करते हुए 304 रुपये को छू ली। लेकिन शाम होते होते इसकी प्राइस में गिरावट आ गयी और इसका प्राइस मार्केट बंद होते टाइम 284.26 रुपये पर क्लोज हुआ। लेकिन अब इसका 2024 के दूसरे तिमाही का रिजल्ट आ गया हैं। जिसका असर सोमवार को इसके शेयर प्राइस पर दिख सकता हैं।

2024 के Q2 में हुआ 384 करोड़ रुपये का फायदा

शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने शनिवार को इसके Q2 का रिजल्ट जारी किया और इसके रिजल्ट में साफ़ दिख रहा हैं की कंपनी की रेवेन्यू और प्रॉफिट में ग्रोथ जारी हैं। कंपनी के द्वारा जारी किया गया रिजल्ट के अनुसार इसने Q2 में टोटल 384 करोड़ का फायदा हुआ हैं , जबकि Q1 में ये फायदा सिर्फ 337 करोड़ रुपये का था।

वही इसके प्रॉफिट के साथ साथ इसके रेवेन्यू में भी भारी ग्रोथ हुयी हैं। कंपनी के द्वारा जारी किये गए रिजल्ट के अकॉर्डिंग इसके Q2 में टोटल रेवेन्यू 1511 करोड़ रुपये कलेक्ट हुयी हैं जो की Q1 की तुलना में 119 करोड़ रुपये अधिक हैं। क्यूंकि कंपनी को 2024 के Q1 में टोटल रेवेन्यू 1392 करोड़ रुपये कलेक्ट हुयी थी।

इसे भी पढ़े: ये हैं 2023-24 में सबसे अधिक रिटर्न देने वाले कुछ स्टॉक्स।

पिछले वर्ष के तुलना में कितना हैं ग्रोथ

IREDA का जलवा हैं जारी, 2024 के Q2 में हुआ 384 करोड़ रुपये का Profit, Revenue में भी हुयी भारी बढ़ोतरी

यदि हम Q2 के रिजल्ट की तुलना पिछले साल की रिजल्ट से करे तो यहाँ पर भी इरेडा के रेवेन्यू और प्रॉफिट में भारी इज़ाफ़ा देखने को मिला हैं। आपको बता दे की same पिछले ईयर 2023 के Q2 में कंपनी ने टोटल रेवेन्यू 1144 करोड़ रुपये प्राप्त की थी , और इस वर्ष 2024 Q2 में यह रेवेन्यू बढ़कर 1511 करोड़ रुपये हो गयी। मतलब की इसके रेवेन्यू में पिछले साल के तुलना में 32% से अधिक का ग्रोथ हुआ हैं।

वही इसकी प्रॉफिट में भी लगभग 30% से ग्रोथ हुआ हैं पिछले साल के Q2 के तुलना में। जैसे की पिछले वर्ष same 2023 के Q2 में कंपनी को टोटल 295 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था , जो की इस वर्ष 2024 के Q2 में यह फायदा बढ़कर 384 करोड़ रूपए हो गए हैं। मतलब की कंपनी का जलवा अभी जारी हैं।

इसे भी पढ़े: जुपिटर वैगंस शेयर ने अपने इन्वेस्टर्स को किया मालामाल , सिर्फ एक साल में बनाया करोड़ पति।

IREDA के शेयर्स को होल्ड करे या सेल क्या हैं एक्सपर्ट की राय

वैसे तो इरेडा का जलवा अभी बरकरार हैं और यह अभी तेज़ी से ग्रोथ कर रही हैं। और इसका सीधा असर इसके शेयर की प्राइस पर भी देखा जा सकता हैं। और साथ में भारत सरकार भी अभी ग्रीन एनर्जी सेक्टर को प्रमोट कर रही हैं। तो ऐसे में इरेडा के शेयर से अभी उम्मीद लगाना कोई गलत निर्णय नहीं हैं। और एक्सपर्ट की माने तो अभी इसके शेयर्स को होल्ड करने में ही भलाई हैं।

Leave a Comment