यदि नहीं लिए हैं Tata Motors के शेयर्स, तो पड़ सकता हैं पछताना, यहाँ तक जा सकती हैं प्राइस

टाटा मोटर्स भारत की अग्रणी ऑटो मेकर हैं जो SUVs, Cars, Buses, Defense Vehicles, Trucks, और पैसेंजर व्हीकल्स बनाती हैं। अभी यह भारत सहित कई एसीआई देशो में अपना बिज़नेस करती हैं और यह भारत की तो सबसे ट्रस्टेड कंपनी हैं। यह अपने वाहनों के सेफ्टी और रिलायबिलिटी के लिए जानी जाती हैं।

पिछले कुछ महीनो में टाटा मोटर्स के व्हीकल्स की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी हैं और इसके सेल्स भी। जिससे ये कंपनी अपनी प्रॉफिट को बढ़ा रही हैं और अपने क्षेत्र में और इन्वेस्टमेंट कर रही हैं। जिसका असर इसके शेयर्स की प्राइस पर भी दिखा। इसके शेयर्स की कीमत लगातार बढ़ रहे और इसने मात्र एक साल में ही 60% से अधिक का रिटर्न दे दिया हैं।

अब टाटा मोटर्स के शेयर्स खरीदना चाहिए या नहीं

अभी टाटा मोटर्स के शेयर्स की कीमत 1000 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रहा हैं। जो की पिछले साल करीब 600 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रहा था। तो पिछले कुछ महीनो में इसके शेयर्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली हैं। तो ऐसे में कई लोगो का मानना हैं की अब यह शेयर बहुत अधिक रिटर्न दे दिया हैं और अब यह थोड़ा गिरेगा।

लेकिन आपको पता होनी चाहिए की टाटा मोटर्स भारत की सबसे पसंदीदा और ट्रस्टेड कंपनी हैं जो अपनी व्हीकल्स के सेफ्टी के लिए जानी जाती हैं। और यह अभी अपनी नई नई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी लांच कर रही हैं। और अभी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के क्षेत्र में यह सबसे आगे हैं। तो ऐसे में ये अनुमान लगाना की इसके शेयर ज्यादा रिटर्न दे दिया हैं थोड़ी बेवकूफी होगी।

क्यूंकि जैसे की हम सभी जानते हैं अभी सभी लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर भाग रहे हैं और गवर्नमेंट भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को प्रमोट कर रही हैं तो ऐसे में शेयर्स तो रुकने वाले नहीं हैं। और सबसे अच्छी बात ये हैं की अभी इस साल टाटा मोटर्स अपनी सात नई इलेक्ट्रिक लक्ज़री गाड़िया लांच करने वाली हैं जिसका डिज़ाइन और फीचर्स इतना दमदार हैं की इसकी सेल्स रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। तो अब यह आप पर निर्भर करता है की आप इस शेयर्स को ख़रीदन चाहते हैं या नहीं।

इसे भी पढ़े: एक ऐसी कंपनी जो अपने शेयर प्राइस से पांच गुना अधिक का दे रही हैं डिविडेंड।

क्या इंडीकेट कर रही हैं इसके प्रॉफिट और रेवेनुए

आपको ये पता होना चाहिए की अभी टाटा मोटर्स का मार्केट कैप्चर 3,74,501 करोड़ रुपये का हैं। और पिछले साल के मुकाबले इस साल इसके रेवेन्यू और प्रॉफिट में भी भारी बढ़ोतरी देखि गयी हैं। जैसे की पिछले साल के पहले क्वार्टर मार्च 2023 में इसका टोटल रेवेन्यू 1,07,509 करोड़ रुपये थे। जो की इस साल के पहले क्वार्टर मार्च 2024 में बढ़कर 1,21,446 करोड़ रुपये हो चुके हैं।

वही इसके प्रॉफिट में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिली हैं। इसके रेवेन्यू की तरह ही इसके प्रॉफिट में भी बहुत ज्यादा ग्रोथ हुआ हैं। जैसे की पिछले साल मार्च 2023 में इसका प्रॉफिट 5496 करोड़ रुपये थे जो की इस साल के पहले क्वार्टर में ये प्रॉफिट बढ़कर 17,529 करोड़ रुपये हो गए। तो इसके प्रॉफिट में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं तो ऐसे में इसके शेयर की प्राइस का गिरना थोड़ा अजीब हो सकता हैं।

कहा तक जा सकता हैं टाटा मोटर्स के शेयर प्राइस

देखिये टाटा मोटर्स ने जिस प्रकार फाइनेंसियल ईयर 2023-24 में रिटर्न दिया हैं यदि उसी 60% की रेट और रफ़्तार से इस फाइनेंसियल ईयर में भी ग्रोथ करता हैं तो इसकी प्राइस लगभग 1500 से 1600 रुपये तक जा सकती हैं। लेकिन यदि किसी तरह से यदि यह इतना रिटर्न नहीं दे पाया तो भी इसकी कीमत 1171 रुपये से अधिक जा सकती हैं। वैसे स्टॉक मार्किट एक्सपर्ट के अनुसार टाटा मोटर्स का नेक्स्ट टारगेट ही 1171 रुपये हैं।

Note: हम अपने पाठको को सुनिश्चित करना चाहते हैं की यह वेबसाइट और यहाँ पर पब्लिश किये गए आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है। हम यहाँ पर किसी भी शेयर्स और स्टॉक्स को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देते हैं और न ही हम SEBI रजिस्टर्ड सलाहकार हैं। इसीलिए आप जो भी पैसे इन्वेस्ट करे वो अपने रिस्क पर और सोच समझकर कर करें । क्यूंकि स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना रिस्की हो सकता हैं।

Leave a Comment