Budget 2024 से पहले IREDA के शेयर में भयंकर तेज़ी, सिर्फ एक महीने में दिया 60% से भी अधिक का रिटर्न

जैसे की हम सभी जानते हैं अभी भारतीय सरकार मुख्य रूप से नवनीकरणीय ऊर्जा पर फोकस कर रही हैं और इस क्षेत्र में अपना इन्वेस्टमेंट बढ़ा रही हैं। इसके साथ ही साथ रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए तरह तरह की योजनाए भी ला रही हैं। जिसका असर भारतीय स्टॉक मार्केट पर भी दिख रहा हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पिछले कुछ महीने में भारतीय स्टॉक मार्केट में जितने भी रिन्यूएबल एनर्जी के स्टॉक थे उनमे भयंकर तेजी देखने को मिली हैं हैं जैसे की waree renewable energy limited , IREDA , KPI Green Energy और भी बहुत सारी कम्पनीज हैं जिसने 200% से भी अधिक का रिटर्न दिया हैं।

IREDA कंपनी भी रिन्यूएबल एनर्जी की ही एक पब्लिक सेक्टर कंपनी हैं जो पिछले साल नवंबर 2023 में भारतीय स्टॉक मार्किट में लिस्ट हुयी थी। इसका लिस्टिंग भी बहुत दमदार था। और लिस्ट होने के बाद भी इसने अब तक 467% से भी अधिक का रिटर्न दे दिया हैं।

Budget 2024 से पहले IREDA में भयंकर तेज़ी

और जैसे की हम सभी जानते हैं की इसी महीने 2024 का फाइनल बजट आने वाला हैं। और इसका असर अभी से स्टॉक मार्केट में दिखने लगा हैं। रेलवे , डिफेंस , और रिन्यूएबल एनर्जी के स्टॉक में भारी तेजी देखने को मिल रही हैं। जैसे की IREDA कंपनी ने मात्र एक महीने में ही 60%से भी अधिक का रिटर्न दे दिया हैं।

आज IREDA के शेयर्स ने अपने आल टाइम हाई को पर कर 300 रुपये के आकड़े को छू लिया। पिछले महीने 12th जून को IREDA के एक शेयर की कीमत मात्र 184 रुपये थी जो की आज 12th जुलाई को इसकी कीमत 303 रुपये को छू लिया। मतलब की इसने मात्र एक महीने में ही 60% से अधिक का रिटर्न दे दिया हैं।

अकेले एक सप्ताह में दिया हैं 34% का रिटर्न

आज यानि की 12th जुलाई को IREDA ने लगभग 5% से भी अधिक का रिटर्न दे दिया हैं और इसके साथ ही अब यह लगभग 300 रुपये के आस पास ट्रेंड कर रहा हैं। यदि हम कल की बात करे तो IREDA ने कल 11th जुलाई को 14% से भी अधिक का रिटर्न दिया था। जो की एक बहुत ही अच्छा रिटर्न हैं। इस प्रकार यदि हम देखते हैं तो IREDA ने अकेले सिर्फ एक सप्ताह में ही 34% का रिटर्न दे दिया हैं।

क्यों बढ़ रहा हैं IREDA का इतना प्राइस

Budget 2024 से पहले IREDA के शेयर में भयंकर तेज़ी, सिर्फ एक महीने में दिया 60% से भी अधिक का रिटर्न

IREDA के इस ताबतोड़ रिटर्न के कारण लोगो में यह प्रश्न हैं की आख़िरकार IREDA के शेयर्स इतने क्यों बढ़ रहे हैं। आपको बता दे की IREDA के शेयर्स बढ़ने के पीछे कई रीज़न हो सकते हैं। पहले तो यह एक ऐसी गवर्नमेंट कंपनी हैं जो अभी रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में काम कर रही हैं।

और अभी भारत सरकार भी रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस कर रही हैं ताकि देश के लोग एनर्जी के लिए आत्मनिर्भर बन सके और उनको सस्ते में बिजली और एनर्जी उप्ब्लब्ध हो सके। तो यह भी एक कारण हो सकता हैं जिससे की इरेडा के शेयर्स प्राइस बढ़ रहे हैं।

इसके अलावा इरेडा कंपनी के प्रोग्रेस और फाइनेंसियल भी बहुत बढ़िया हैं। इसका ग्रोथ भी ईयर बाई ईयर बढ़ रहा हैं और प्रॉफिट में भी लगातार इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा हैं। जैसे की पिछले साल मार्च 2023 में इस कंपनी की प्रॉफिट 254 करोड़ रुपये थी जो की इस साल मार्च 2024 में इसका प्रॉफिट बढ़कर 337 करोड़ रुपये हो गए हैं। तो देखा जा रहा हैं की इसका रेवेनुए और प्रॉफिट भी लगातार बढ़ रहा हैं जो की इन्वेस्टर्स के लिए अच्छी बात हैं।

इसे भी पढ़े: अब घर बैठे चेक करे अपने पैन कार्ड का स्टेटस वो भी अपने स्मार्टफोन से।

Leave a Comment